कृष्ण दत्त एकेडमी डिग्री कॉलेज में शनिवार को बीएड, बीकॉम और बीएससी के छात्रों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई।
एसकेडी ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन के निदेशक मनीष सिंह ने अपने आशीर्वचन में छात्र-छात्राओं के भविष्य की उज्जवल कामना करते हुए कहा कि, ”ये फेयरवेल आपके जीवन का सिर्फ एक पड़ाव है और हमारा-आपका जुड़ाव कभी खत्म नहीं हो सकता.
उन्होंने छात्रों का आवाहन किया कि सर्वप्रथम वो स्वयं को सक्षम बनाएं, फिर अपने माता-पिता और परिवार की मदद करें, उसके बाद इस मिटटी, समाज और राष्ट्र का ऋण चुका कर भारतीय संस्कृति के पोषक बनें. उन्होंने कहा कि सीनियर छात्रों का कर्तव्य है कि वो सफलता अर्जित करने के बाद जूनियर्स को भी राह दिखायें.”
कार्यक्रम में अपने सीनियर्स की विदाई को यादगार बनाने के लिए जूनियर छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
ये भी पढ़ें : एसकेडी एकेडमी में मनाया गया ‘वर्ल्ड वाइड वेब डे’
इस पूरे कार्यक्रम में छात्रों के चहरे ख़ुशी दिखी। कॉलेज परिसर में छात्रों ने जमकर धमाल मचाया। फेयरवेल पार्टी के दौरान ग्रुप डांस, रैम्प वाक, सोलो डांस और अपने फनी एक्ट से छात्रों ने सबका खूब मनोरंजन किया।
इस दौरान संस्थान की उपनिदेशक निशा सिंह, सह निदेशक कुसुम बत्रा, प्रधानाचार्या डॉ निष्ठा शुक्ला सम्मानित शिक्षकगण एवं छात्र छात्राएं मौजूद थे।।