क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ का सम्मान समारोह आयोजित

0
143

लखनऊ। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ (सीएएल) टीम ने कोच शोएब कमाल की मौजूदगी में लखनऊ से बाहर आयोजित विभिन्न टूर्नामेंटों में शानदार प्रदर्शन किया गया।

 

शोएब कमाल को आज क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ (सीएएल) द्वारा समारोह बीबीडी यूनिवर्सिटी फैजाबाद रोड के सभागार में आयोजित वार्षिक समारीह डा.अखिलेश दास प्रतिभा सम्मान समारोह में उनकी उपलब्धियां के लिए सम्मानित किया गया।

समारोह का आयोजन सीएएल के अध्यक्ष डॉक्टर नवनीत सहगल की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान मौजूद गणमान्य अतिथियों में मुख्य अतिथि बीबीडी ग्रुप के चेयरमैन विराज सागर दास व उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक डॉक्टर युद्धवीर सिंह डायरेक्टर ने पुस्कार वितरित किए।

इस दौरान 18वीं एवं 19वीं बीबीडी लीग की एबी एवं सी डिवीजन के विजेताओं को नगद पुरस्कार दिए गए। वहीं देश व रणजी ट्रॉफी में भाग ले चुके पूर्व खिलाड़ी ज्ञानेंद्र पाण्डेय, कमल कान्त कनौजिया, श्वेता सिंह, आसिफ ज़फ़र, रत्नेश मिश्रा को नकद पुरस्कार देकर लाइफटाईम अचीवमेंट अवार्ड से अलंकृत किया गया।

इसके अलावा लखनऊ के उन पुरुष व महिला खिलाड़ियों को भी ब्लेजर प्रदान किया गया जिन्होंने बोर्ड ट्रॉफी में प्रतिभाग किया है। वहीं जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार, ट्रॉफी एवं अन्य पुरस्कार वितरित किए गये।  इस अवसर पर सीएएल सचिव खलीक खान ने एसोसिएशन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

ये भी पढ़ें : 20वी जिला/ इंटरस्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में हार्नर कॉलेज विजेता, लामार्टिनियर उपविजेता

वहीं अध्यक्ष डाक्टर नवनीत सहगल ने बताया कि एसोसिएशन पूरे वर्ष में लगभग 1200 मैच कराती है जो कि पूरे प्रदेश में एक कीर्तिमान है। इस दौरान एसोसिएशन के आयोजनों में सक्रिय भूमिका निभाने विकास पाण्डेय एवं नईम चिस्ती को भी नगद पुरस्कार दिए  गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here