‘खिलौनों की बारात’ टेली फिल्म का हुआ प्रदर्शन

0
103

लखनऊ। शहर के वरिष्ठ नाट्य लेखक मो. असलम खान के लिखित प्रसिद्ध नाटक ‘खिलौनों की बारात’ पर आधारित टेली फिल्म प्रदर्शन हुआ। कार्यक्रम का आयोजन वेव शॉपिंग मॉल स्थित सेंटुरियम स्पेश में हुआ।
इस दौरान नाटक, फिल्म एवं सांस्कृतिक जगत की हस्तियां मौजूद रहीं।

टेली फिल्म खिलौनों की बारात का हुआ प्रदर्शन

फिल्म प्रदर्शन के दौरान राइटर व प्रोडूसर मो. असलम खान ने कलाप्रेमियों के सवालों के जवाब दिए। फिल्म के एडिटर व डायरेक्टर मो. फैसल रियाज़, प्रोडक्शन कंट्रोलर ऐमन अशद बेग, एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर मो. शाहनवाज़ हुसैन और मुख्या कलाकार अम्ब्रीश बॉबी, प्रीती सिंह , संदीप यादव, अजय सिंह, अदिति दीक्षित, अज़बान खान और आद्या अरोरा हैं।

मो असलम की पुस्तक के इंग्लिश अनुवाद का हुआ विमोचन

वरिष्ठ रंग कर्मी संगम बहुगुणा , नूर अहमद तुबा साहब, जिया अहमद खान साहब सहित अनेक शिक्षक, पत्रकार व संस्कृतिकर्मी मौजूद थे। मो. असलम खान के 50 बाल नाटकों का संग्रह ‘सपनों का बचपन’ का इंग्लिश अनुवाद “द चाइल्डहुड ऑफ ड्रीम्स“ का विमोचन डॉ. मंजू आनंद व मो असलम के सहपाठियों ने किया।

ये भी पढ़ें : सावनी गीतों पर नाच-गा कर प्रियदर्शिनी महिला मंडल ने मनाया हरियाली तीज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here