यूनिटी कॉलेज के हुसैन मेहदी को रीजनल ताइक्वांडो में स्वर्ण

1
121

लखनऊ। ग्रेटर नाएडा के सेंट जीजस मेरी कान्वेंट स्कूल में आयोजित सीआईएससीई की रीजनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में लखनऊ के यूनिटी कॉलेज के हुसैन मेहदी ने अण्डर-19 सीनियर के हैवी वेट 79.01 वर्ग भार में आगरा के वंश यादव को फाइनल में करारी शिकस्त देते हुए स्वर्ण पदक जीतकर नेशनल प्रतियोगिता के लिए टिकट पक्का कर लिया।

फाइनल फाइट में आगरा के वंश को दी करारी शिकस्त

खिताबी मुकाबले से पूर्व हुसैन मेहदी ने सेमीफाइनल में गाजियाबाद के हर्षित को और क्वार्टर फाइनल में मेरठ के खिलाड़ी को नॉक आउट करते हुए रीनजल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में दबदबा बनाते हुए खिताबी मुकाबले के ओर कदम बढ़ाये।

गौरतलब है कि हुसैन ने प्रतियोगिता की चार फाइटो में नैरिएगो चैगी, थाटी-मायो डवी चागी, द्वी चागी, बंदल चागी, हुरियो चैगी, ओपी चागी, एपचगी, ईडन एप चागी जैसी आक्रामक किकों का प्रयोग करते हुए प्रतिद्वंद्वी पर अपनी पकड़ मजबूत रखी।

ये भी पढ़ें : अरहम व अमान का कमाल, यूनिटी कॉलेज की लगातार तीसरी जीत

आक्रामक किकों की बदौलत खिताबी मुकाबले में स्वर्ण पदक जीतने के बाद हुसैन मेहदी ने बताया कि सीनियर नेशनल में स्वर्ण पदक जीतना मेरा लक्ष्य है।

चौक स्टेडियम में कोच विकास यादव के देखरेख में करीब 8 वर्षों से ताइक्वांडो का अभ्यास कर रहे हुसैन ने कहा कि कोच की कड़ी मेहनत और यूनिटी कालेज प्रशासन के सहयोग से हर मुकाबला आसान हो जाता है।

हुसैन मेहदी के स्वर्ण पदक जीतने पर यूनिटी कॉलेज के सचिव नजमुल हसन रिजवी, संयुक्त सचिव डॉ मोहम्मद तलहा, खेल टीचर्स आमिर अली, शहवार, प्रधानाचार्य दीपक मैथ्यूज, एप-प्रधनाचार्य सचिन भारती, कॉलेज के कार्यालय अधीक्षक शाहिद हुसैन सहित समसत स्टाफ ने बधाई देते हुए नेशनल में स्वर्ण पदक जीतने की शुभकामनाएं दी।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here