टाईब्रेकर में जीत से एआर जयपुरिया स्कूल व भारती विद्या सेमीफाइनल में

0
103

लखनऊ। एआर जयपुरिया स्कूल व भारती विद्या भवन ने 20वीं अविनाश चंद्र चतुर्वेदी मेमोरियल इंटर स्कूल फुटबाल टूर्नामेंट-2024 में आज खेले गए क्वार्टर फाइनल में प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ टाईब्रेकर में जीत से सेमीफाइनल में जगह बनाई।

20वीं अविनाश चंद्र चतुर्वेदी मेमोरियल इंटर स्कूल फुटबाल

चौक स्टेडियम में खेली जा रही लीग में तीसरे क्वार्टर फाइनल में एआर जयपुरिया स्कूल ने पुलिस मॉडर्न स्कूल को 3-1 से हराया। पहले हॉफ में दोनों ही टीमें गोल नहीं कर सकी।

दूसरे हॉफ में एआर जयपुरिया स्कूल से देवांश शुक्ला ने 22वें मिनट में गोल दागा। जवाब में पुलिस मॉडर्न स्कूल से आर्यन ने 28वें मिनट में बराबरी का गोल दागा। निर्धारित समय में मैच 1–1 से ड्रा रहा। इसके बाद टाई ब्रेकर का सहारा लिया गया जिसमें एआर जयपुरिया स्कूल ने 3–1 से जीत दर्ज की।

ये भी पढ़े : खेलों इंडिया महिला रैंकिंग जूडो लीग : उत्तर प्रदेश सब जूनियर वर्ग में उपविजेता

चौथे क्वार्टर फ़ाइनल में भारती विद्या भवन ने एसआर ग्लोबल स्कूल को 5-3 से हराया। मैच के शुरू में ही एसआर ग्लोबल स्कूल से अफसार ने पांचवें व उत्कर्ष ने 11वें मिनट में गोल दागा।

जवाब में भारती विद्या भवन ने अभिक द्वारा 15वें व सुबोध द्वारा 40वें मिनट में दागे गोल से 2–2 से बराबरी कर ली। इसके बाद टाई ब्रेकर में भारती विद्या भवन ने मैच 5–3 से जीत लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here