War 2 : दर्शकों की सांसें रोक देगा ऋतिक का इंट्रोडक्शन सीक्वेंस

0
448
साभार : गूगल

वॉर 2 को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है। इस फिल्म में ऋतिक के साथ जूनियर एनटीआर भी दिखाई देने वाले हैं। यह उनकी पहली हिंदी फिल्म है। यही वजह है कि दक्षिण भारत के लोगों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

निर्माता शूटिंग से जुड़ीं चीजों को गोपनीय रखने में सफल रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में ऋतिक का एंट्री सीन कुछ ऐसा होगा जो दर्शकों की सांसें रोक देगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह एक जापानी मठ में एक खतरनाक खलनायक के साथ तलवारबाजी करते नजर आएंगे।

पहले खबर थी कि ऋतिक शाओलिन मंदिर में एक एक्शन सीन करेंगे, अब खबर है कि फिल्म में यह उनका इंट्रोडक्शन सीक्वेंस होगा। इस सीन को मार्च में शूट किया जा चुका है।

इसकी परिकल्पना निर्माता आदित्य चोपड़ा और निर्देशक अयान मुखर्जी ने मिलकर की है। इसके लिए मुंबई के अंधेरी में वाईआरएफ स्टूडियो में विशाल सेट का निर्माण किया गया था। फिल्म में इस मठ को पहाड़ की चोटी पर दिखाया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स से यह भी पता चला है कि फिल्म के लिए ऋतिक ने न केवल हफ्तों तक मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण लिया, बल्कि जापानी तलवार ‘कताना’ चलाना भी सीखा।

ये भी पढ़े : War 2 : दूसरे शेड्यूल की शुरुआत, बेहद रोमांचक और एक्शन से भरपूर

ये भी पढ़े : War 2 : एनटीआर दूसरे शेड्यूल के लिए तैयार, 18 अगस्त से आगाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here