लखनऊ। क्वींस इंटर कालेज व सोहन लाल इंटर कालेज के संयुक्त संयोजन में लखनऊ जिला शतरंज एसोसिएशन की देख-रेख में मंडलीय माध्यमिक विद्यालयी (अंडर-14, 17 व 19 बालक व बालिका) शतरंज प्रतियोगिता 2024-25 क्वींस ए एस इंटर कॉलेज लालबाग़ लखनऊ में हुई।
अंडर- 14 बालक वर्ग मे लखनऊ (आदित्य सिंह, ऋतेश कश्यप, प्रांजल, ऋषभ) व हरदोई उप विजेता, अंडर-17 में रायबरेली विजेता व लखनऊ उपविजेता रहा। अंडर-19 बालक वर्ग में लखनऊ (सुधांशु सिंह, अबु अनस, विनीत पांडेय, शौर्य) विजेता व हरदोई उपविजेता रहा।
बालिका वर्ग में लखनऊ के अलवा किसी जनपद की टीम ने प्रतिभाग नही किया जिस कारण लखनऊ बालिका सभी वर्ग मे विजेता रही।प्रतियोगिता के समापन समारोह में क्वींस ए एस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने पुरस्कार वितरण किए।
ये भी पढ़ें : विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने दिया अपने विज्ञान कौशल का परिचय
ये भी पढ़ें : जनपदीय माध्यमिक विद्यालयी टेबल टेनिस : राजकुमार इंटर कॉलेज की क्लीन स्वीप
इस अवसर पर शारिरिक शिक्षक अंकुर पांडेय व सूरज त्रिपाठी, जनपदीय खेल सचिव वेद प्रकाश यादव, विप्लव चौधरी, हिमांशु शुक्ला, राज कुमार त्रिपाठी, मनोज पटेल, प्रवीण शर्मा, दीपक वर्मा, विशाल शाह, पुनीत रेडक्लिफ, अतुल सोनी, आलोक कुमार, लईक खान, आलोक भारद्वाज, मुक्ता बब्बर, प्रज्ञा वर्मा, पूजा गुप्ता, प्रीति व अन्य मौजदू रहे।