लखनऊ। समीर व प्रतीक्षा ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में खेल निदेशालय एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय, लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित 5 किमी.क्रास कंट्री दौड़ में क्रमश : बालक व बालिका वर्ग में पहला स्थान हासिल किया।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम के मुख्य गेट पर इस दौड़ को लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौड़ में लगभग 150 बालक व 75 बालिकाओं ने भाग लिया।
दौड़ स्टेडियम के खेल निदेशालय के मुख्य गेट से शुरू होकर नेशनल कालेज से होते हुए बायें मुड़कर, अशोक मार्ग, सिकन्दर बाग चौराहा, निशातगंज पुल पार करके पुल से बाये मुडकर बन्धे से होती हुई हनुमान सेतु से बाये मुड़कर बेगम हजरत महल पार्क चौराहे से मुडकर स्टेडियम पर खत्म हुई।
बालक ष वर्ग में समीर पहले स्थान पर रहे। रवि कुमार पाल को दूसर, शिव कुमार निषाद को तीसरा, अंकित गौतम को चौथा, अबू अनस को पांचवां व कृष्णा को छठां स्थान मिला। बालिकाओं में प्रतीक्षा पहले, प्रीति यादव दूसरे, आयशा तीसरे, रचना चौथे, गीता पांचवें व सुष्मिता छठें स्थान पर रही।
इसके अलावा बालकों में करमजीत, तेज प्रताप सिंह व शुभम चौहान जबकि बालिकाओं में सुजाता गौतम, आराध्या व सोनाक्षी को सांत्वाना पुरस्कार मिले। इसके बाद क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी ने सुबह 8 बजे केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर ध्वाजारोहण किया।
अंत में क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी के अलावा शहनवाज अंसारी, यूजिन पाल, राशिद खान, एआर अंसारी, श्रीमती रंजना पाल, काजिम, कौशल एवं एडवोकेट राम राज ने पुरस्कार वितरित किये।
ये भी पढ़ें : खिलाड़ियों ने भी हर घर तिरंगा अभियान के अंर्तगत लगाई दौड़