मेगा ट्रेंड्स एलएन मिश्रा अंडर-16 क्रिकेट का चैंपियन, विकास व रुद्रांश का कमाल

0
407

लखनऊ। विकास मौर्या (81) व रुद्रांश वार्ष्णेय (34) की नाबाद पारियों की सहायता से मेगा ट्रेंड्स ने एलएल मिश्रा स्मारक अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब फाइनल में गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज  को नौ विकेट के बड़े अंतर से हराकर जीता।

प्रथम एलएन मिश्रा स्मारक अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट

डा.अखिलेश दास गुप्ता स्टेडियम पर  गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और 37.3 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 137 रन का स्कोर बनाया। कृष्ण साहू और अभिषेक रॉय  (23-23 रन) की जोड़ी के बाद अमन राय  (22 ) व ऋषभ देव  (नाबाद 17) ने भी उम्दा पारियां खेली।

फाइनल में गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज को नौ विकेट से किया पराजित
मैन ऑफ द मैच रुद्रांश वार्ष्णेय
मैन ऑफ द मैच रुद्रांश वार्ष्णेय

मेगा ट्रेंड्स से रुदांश वार्ष्णेय ने 8 ओवर में दो मेडन के साथ 20 रन देकर चार विकेट हासिल किए। संदीप पासवान व शशांक यादव को दो-दो विकेट मिले। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मेगा ट्रेंड्स ने 25 ओवर में मात्र एक विकेट गंवाते हुए 140 रन बनाकर खिताबी जीत दर्ज की।

मेगा ट्रेंड्स से रुदांश वार्ष्णेय का आलराउंड प्रदर्शन 

टीम के सलामी बल्लेबाजों विकास मौर्या (नाबाद 81 रन, 77 गेंद, 11 चौके, 3 छक्के) व अरहम खान (21) ने पहले विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी की। मैन ऑफ द मैच रुद्रांश वार्ष्णेय ने नाबाद 34 रन का योगदान किया। सर्वश्रेष्ठ पुरस्कारों में मेगा ट्रेंड्स से विकास मौर्या सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, स्पोर्ट्स कॉलेज के अतुल विश्वकर्मा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और स्टैंडर्ड क्लब के विद्यांश गौतम मैन ऑफ द सीरीज चुने गए।

ये भी पढ़े : मेगा ट्रेंड्स फाइनल में, लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज से होगी खिताबी टक्कर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here