लखनऊ। कर्नल एसएन मिश्र ओबीई मेमोरियल स्कूल में 11वीं राष्ट्रीय आपदा बल (एनडीआरएफ) के इंसपेक्टर राम सिंह व उनकी टीम द्वारा विद्यालय में प्राकृतिक आपदाओं एवं आकस्मिक समस्याओं से बचाव एवं निदान के लिए विद्यालय मे प्रस्तुति व प्रदर्शन किया।
इस में उन्होंने विद्यालय के बच्चों व शिक्षकों को भूकम्प, आग से बचाव अकस्मिक स्थिति जैसें सर्प दंश, ह़दय घात, रक्तस्राव में प्राथमिक उपचार के विषय में अवगत कराया।
इसके साथ ही में उन्होने घरेलू सामान से स्ट्रेचर बनाना एवं सीपीआर देना भी सिखाया और अंत में विद्यालय के प्रबंधक सन्मय शुक्ला, डायरेक्टर प्रीती त्रिवेदी, प्रधानाचार्या पूजा सिंह, शिक्षक एवं विद्यार्थियों के साथ मिलकर वृक्षारोपण भी किया।
ये भी पढ़ें : एसएन मिश्र ओबीई मेमोरियल स्कूल साउथ सिटी में भी मना 78वां स्वतंत्रता दिवस