उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को यूपी टी-20 लीग के दूसरे संस्करण के लिए टिकटों के खरीददार नहीं मिल पा रहे हैं। लीग का उदघाटन रविवार दोपहर रंगारंग कार्यक्रम से होगा, शाम को पहला मुकाबला काशी रुद्राक्ष और मेरठ मावरिक्स के बीच होगा।
लीग के टिकट ऑन लाइन बुक माई शो पर 17 अगस्त से उपलब्ध हैं मगर लीग के प्रति क्रिकेट प्रशंसकों का रुझान न के बराबर है।
अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम पर 14 सितंबर तक चलने वाली लीग के लिए टिकटों की दर 300 रुपये से शुरु होकर 3000 रुपये तक रखी गई है और जानकारी के अनुसार उद्घाटन मुकाबले के लिए ही टिकट रखे गए है लेकिन टिकट खिड़की पर शुरुआती मैचों के लिए कुछ प्रशंसकों ने ही अपनी दिलचस्पी जाहिर की है।
ये भी पढ़ें : यूपी टी-20 लीग : कल से फैंस देखेंगे क्रिकेट व गेंद के बीच रोमांचक जंग
यहां दिलचस्प है कि इकाना स्टेडियम इससे पहले आईपीएल के मैचों का गवाह बन चुका है मगर उसमे भी टिकट खरीद कर मैच देखने वालों की तादाद पास धारकों से कम ही थी। यूपी टी-20 लीग में पास से मुफ्त में मैच का मजा लेने वाले भी नहीं मिल रहे हैं।
लीग का पहला संस्करण कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम पर खेला गया था। उस समय भी लीग में भीड़ जुटाने के लिए यूपीसीए प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी।