मेजर जनरल अरिंदम चटर्जी ने एएमसी सेंटर के ‘श्रद्धांजलि’ युद्ध स्मारक पर वीरों को दी श्रद्धांजलि 

0
253

लखनऊ। मेजर जनरल अरिंदम चटर्जी, वीएसएम, एमजी मेडिकल, सेंट्रल कमांड और कर्नल कमांडेंट, एएमसी ने मंगलवार को एएमसी सेंटर एवं कॉलेज, लखनऊ का दौरा किया। एएमसी के कर्नल कमांडेंट की नियुक्ति के बाद जनरल ऑफिसर का यह पहला दौरा था।

मेजर जनरल अरिंदम चटर्जी ने लखनऊ एएमसी सेंटर एवं कॉलेज के ‘श्रद्धांजलि’ युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि से सेना चिकित्सा कोर के बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने ड्यूटी के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया था। इस दौरान
लखनऊ स्टेशन से सेना चिकित्सा कोर के अधिकारी, जूनियर कमीशंड अधिकारी, जवान और रंगरूट ने भाग लिया।

तदोपरांत, वीर नायक दीपक सिंह, वीर चक्र, परेड ग्राउंड में मेजर जनरल अरिंदम चटर्जी को एक शानदार गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। संचालन मेजर जनरल जेपी प्रसाद, कमांडेंट और चीफ इंस्ट्रक्टर, ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज (ओटीसी), एएमसी सेंटर एवं कॉलेज, लखनऊ द्वारा किया गया।

ये भी पढ़े: सशस्त्र बलों को मिले 30 महिला सैन्य अधिकारी सहित 116 नए मेडिकल आफिसर

गार्ड ऑफ ऑनर दस्ते की कमान एएमसी सेंटर एवं कॉलेज के नंबर 2 टेक्निकल ट्रेनिंग विंग के कैप्टन चवन सचिन ने संभाली। गार्ड ऑफ ऑनर पूरी सैन्य परंपराओं के साथ आयोजित किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here