सेंट्रल एकेडमी एल्डिको ग्रीन्स विद्यालय : नेशनल कराटे विजेता छात्र सम्मानित

0
115

लखनऊ। सेंट्रल एकेडमी एल्डिको ग्रीन्स विद्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया। यह दिवस महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के सम्मान में मनाया जाता है।

राष्ट्रीय खेल दिवस विद्यालय वर्ष का एक मुख्य आकर्षण है, जो छात्रों को अपने एथलेटिक कौशल दिखाने और टीम भावना विकसित करने का मौका देता है।

अपने राष्ट्रीय खेल दिवस को यादगार बनाने के लिए, विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार की आकर्षक गतिविधियों को शामिल किया गया जो सभी उम्र और कौशल स्तरों को पूरा करती है।

इस विचारधारा पर बढ़ते हुए विद्यालय में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के अंतर्गत खो-खो, स्केटिंग, कराटे, अनोखे और इंटरैक्टिव कार्यक्रम जैसे- बोरी दौड़ ,नींबू दौड़ ,पारंपरिक दौड़ व रचनात्मक और कलात्मक गतिविधियाँ,शतरंज आदि खेलों को शामिल किया गया।

ये भी पढ़ें : खेल दिवस पर हुई विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं, पढ़े कौन बना विजेता

विभिन्न खेलों में सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

प्रधानाचार्या मितुषी नेगी ने सभी बच्चों की प्रशंसा की तथा भविष्य में भी अच्छी खेल भावना के साथ उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को अनुशासित रहते हुए अपने खेल को खेलना चाहिए।

एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। कार्यक्रम में खेल शिक्षक (पीटीआई) निम्मी तिवारी व धीरज सर का प्रशंसनीय योगदान रहा जो पूरे कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को सक्रिय, मनोरंजित और उत्साही बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here