बने पांच नए कीर्तिमान, दूसरे दिन मेरठ जोन ने जीते 7 स्वर्ण पदक

0
92

लखनऊ। मेरठ जोन की प्रियंका शिकरवार, लवली राजपूत, कानपुर जोन के अभय नारायण, लखनऊ जोन के करन कुमार सरोज व वाराणसी जोन की माही पटेल ने 72वीं यूपी पुलिस वार्षिक एथलेटिक्स क्लस्टर प्रतियोगिता-2024 के दूसरे दिन नए कीर्तिमान बनाते हुए स्वर्ण पदक जीते।

72वीं यूपी पुलिस वार्षिक एथलेटिक्स क्लस्टर प्रतियोगिता-2024

35वीं वाहिनी पीएसी महानगर लखनऊ स्थित शहीद चंद्रशेखर आजाद क्रीड़ा संकुल में आयोजित प्रतियोगिता के दूसरे दिन इस तरह कुल पांच नए कीर्तिमान बने। दूसरे दिन मेरठ जोन ने कुल सात स्वर्ण पदक जीतते हुए अपना दबदबा बनाया।

महिला 100 मी.दौड़ में मेरठ जोन की प्रियंका शिकरवार 11.66 सेकेंड के समय के साथ चैंपियन बनीं और नया कीर्तिमान भी बनाया। इस वर्ग में प्रयागराज जोन की रोशनी यादव 11.93 सेकेंड के साथ दूसरे व मेरठ जोन की टीना 12.07 सेकेंड के समय के साथ तीसरे स्थान पर रही।

मेरठ जोन की ही लवली राजपूत ने महिला 400 मी. बाधा दौड़ में 01:01.42 सेकेंड के समय के साथ नया कीर्तिमान बनाते हुए स्वर्ण जीता। लखनऊ जोन की गुड़िया 01:01.63 सेकेंड के समय के साथ दूसरे व लखनऊ जोन की ही वीनू मौर्या 01:26.40 सेकेंड के समय के साथ तीसरे स्थान पर रही।

पुरुष 400 मी. बाधा दौड़ में कानपुर जोन के अभयनारायण ने 00:52:54 सेकेंड के समय निकालत हुए नए कीर्तिमान के साथ स्वर्ण पदक जीता। आगरा जोन के विश्ववीर 00:53:95 सेकेंड के समय के साथ दूसरे व प्रयागराज जाने के अभिषेक राय 00:55:08 सेकेंड के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

पुरुष पोलवाल्ट में लखनऊ जोन के करन कुमार सरोज ने 4.62 मीटर की जंप लगाते हुए नए कीर्तिमान के साथ स्वर्णिम सफलता हासिल की। कानपुर जोन के रावेंद्र सिंह 4.50 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे व लखनऊ जोन के आलोक सिंह 4.40 मीटर के थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

महिला पोलवाल्ट में वाराणसी जोन की माही पटेल ने 3.20 मी.के साथ स्वर्ण जीतते हुए नया कीर्तिमान बनाया। वहीं लखनऊ जोन की रश्मि 2.75 मी. के साथ दूसरे स्थान पर रही।

अन्य स्पर्धाओ में पुरुष 40 किमी.साइकिलिंग में मेरठ जोन के रियाजुद्दीन ( 00:56:31.80 मिनट) पहले, केशव शर्मा (00:57:17.22 मिनट) दूसरे व मुकुल (00:58:00.58 मिनट) तीसरे स्थान पर रहे।

महिला 10 किमी. वाक चाल में मेरठ जोन की मीना चौधरी (01:15.59 सेकेंड) पहले, लखनऊ जोन की सरिता (01:18.44 सेकेंड) दूसरे व आगरा जोन की ईशा लाठियान (01: 19.06 सेकेंड) तीसरे स्थान पर रही।

ये भी पढ़ें : लखनऊ जोन के इरफान व आगरा जोन की मनोरमा ने नए कीर्तिमान के साथ जीता स्वर्ण

महिला 30 किमी साइकिलिंग महिला में मेरठ जोन की रूचिका (00:52:11.42 मिनट) पहले, बुलबुल (00:53:15.29 मिनट) दूसरे व आरती (01:07:07.85 मिनट) तीसरे स्थान पर रही।

पुरुष 100 मी. दौड़ में मरेठ जोन के अंशुल (10.59 सेकेंड) पहले व अजीत चौहान (10.62 सेकेंड) दूसरे स्थान पर रहे। पीएसी मध्य जोन के आलोक कुमार थारू (10.81 सेकेंड) को तीसरा स्थान मिला।

महिला हैमर थ्रो फेंक में वाराणसी जोन की कोमल मिश्रा (54.57 मी.) पहले, मेरठ जोन की प्रीति सहरावत (54.44 मी.) दूसरे व बरेली जोन की पल्लवी (50.13 मी.) तीसरे स्थान पर रही।

पुरुष हैमर थ्रो में मेरठ जोन के मयंक यादव (60.98 मीटर) व जतिन चौधरी (59.13 मीटर) दूसरे स्थान पर रहे। लखनऊ जोन के अफसार अहमद (56.10 मीटर) को तीसरा स्थान मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here