दांव पर लगे 57 स्वर्ण पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा में उतरेंगे 300 खिलाड़ी

0
278

लखनऊ। कोरोना काल के बाद होने वाली पहली राज्य ऑफलाइन कराटे चैंपियनशिप आगामी 4 से 6 जून 2022 तक केडी सिह बाबू स्टेडियम के बहुउद्देश्यीय हाल में होगी।

कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के तत्वावधान में होने वाली इस राज्य सीनियर, कैडेट, जूनियर व अंडर-21 बालक व बालिका कराटे चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के 32 जिलों के 300 खिलाड़ी खेलेंगे जो दांव पर लगे 57 स्वर्ण पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

राज्य सीनियर, कैडेट, जूनियर व अंडर-21 कराटे चैंपियनशिप चार जून से

कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष टीपी हवेलिया व महासचिव जसपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस चैंपियनशिप में  कुमिते के 43 भार वर्ग व 12 काता की श्रेणियों सहित कुल 55 वर्गो के मुकाबले खेले जाएंगे।  चैंपियनशिप में 57 स्वर्ण, 57 रजत व कांस्य पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा होगी।

ये भी पढ़े : राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता स्थगित

अध्यक्ष टीपी हवेलिया ने बताया कि इस चैंपियनशिप के माध्यम से आगामी राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश की कराटे टीम का चयन किया जाएगा। इसके साथ ही आयोजन स्थल पर मुकाबलों क लिए टाइम स्लॉट एलाट किए जाएंगे तथा जिस भार वर्ग के मुकाबले होंगे, उसी वर्ग के खिलाड़ी कोर्ट पर आ सकेंगे।

महासचिव जसपाल सिंह ने बताया कि चैंपियनशिप का औपचारिक उद्घाटन  4 जून को दोपहर 2 बजे होगा। उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री राम जी दास (वरिष्ठ अधिवक्ता) और अति विशिष्ट अतिथि डा.आरपी सिंह (उत्तर प्रदेश खेल निदेशक)  के करकमलों द्वारा होगा।

ये भी पढ़े : कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी: आईएएस कुणाल सिल्कू चेयरमैन, प्रशांत शर्मा आजीवन अध्यक्ष

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सुश्री रचना गोविल (सेवानिवृत्त कार्यकारी निदेशक, भारतीय खेल प्राधिकरण), डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी (महासचिव लखनऊ ओलंपिक संघ) एवं सुधीर शर्मा (महासचिव, यूपी रोइंग एसोसिएशन) होंगे।

उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता डा.आनन्देश्वर पाण्डेय (कोषाध्यक्ष भारतीय ओलंपिक संघ व महासचिव उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ) करेंगे। इस अवसर पर कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन श्री कुणाल सिल्कू (आईएएस) और आजीवन अध्यक्ष श्री प्रशांत शर्मा (आईएएस) भी मौजूद रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here