मेरठ जोन ने जीते पांच गोल्ड, लखनऊ जोन की रश्मि ऊंची कूद में अव्वल

0
99

लखनऊ। मेरठ जोन के खिलाड़ियों ने 72वीं यूपी पुलिस वार्षिक एथलेटिक्स क्लस्टर प्रतियोगिता-2024 के पांचवें दिन पांच स्वर्ण पदक जीते। 35वीं वाहिनी पीएसी महानगर लखनऊ स्थित शहीद चन्द्रशेखर आजाद क्रीड़ा संकुल में आयोजित प्रतियोगिता में आज लखनऊ जोन की रश्मि ने महिला ऊंची कूद में पहला स्थान हासिल किया।

72वीं यूपी पुलिस वार्षिक एथलेटिक्स क्लस्टर प्रतियोगिता-2024

वहीं मेरठ जोन के आकाश ग्रेवाल ने पुरुष गोला फेंक, मेरठ जोन की शिखा पंवार ने महिला गोला फेंक, महिला लंबी कूद में वाराणसी जोन की शिवांगी दुबे, मेरठ जोन की महिला 3000 मी.स्टीपल चेज जबकि मेरठ जोन ने महिला 4 गुणा 400 मी.रिले दौड़ में नए कीर्तिमान के साथ स्वर्ण जीता।

पांचवें दिन हुई स्पर्धाओं में पुरुष गोला फेंक में मेरठ जोन के आकाश ग्रेवाल पहले, कानपुर जोन के अभिषेक सिंह दूसरे व मेरठ जोन के शिवम चौधरी तीसरे स्थान पर रहे। महिला 3000 मी.स्टीपल चेज में प्रयागराज जोन के आशीष पाल पहले, मेरठ जोन के रितिक बालियान दूसरे व प्रयागराज जोन के सुरजीत यादव तीसरे स्थान पर रहे।

पुरुष 100 किमी.साइकिलिंग में मेरठ जोन के वीरेश कुमार पहले, मुकुल दूसरे व रियाजुद्दीन तीसरे स्थान पर रहे। महिला गोला फेंक में मेरठ जोन की शिखा पवार पहले, कानपुर जोन की अंशिका सिंह दूसरे व बरेली जोन की पल्लवी तीसरे स्थान पर रही।

ये भी पढ़ें : लखनऊ जोन के राम सिंह, कुमार शानू, शाहरुख व मीनू को स्वर्णिम सफलता

महिला लंबी कूद में वाराणसी जोन की शिवांगी दुबे पहले, आगरा जोन की निधि दूसरे व मेरठ जोन की खुशबू वर्मा तीसरे स्थान पर रही। महिला 4 गुणा 400 मीटर रिले दौड़ में मेरठ जोन पहले, लखनऊ जोन दूसरे व वाराणसी जोन तीसरे स्थान पर रही।

महिला ऊॅची कूद में लखनऊ जोन की रश्मि पहले, आगरा जोन की सोनिया चौधरी दूसरे व मेरठ जोन की तनु तीसरे स्थान पर रही। महिला 3000 मी.स्टीपलचेज में मेरठ जोन की शैली धामा पहले, मेरठ जोन की शशिलता दूसरे व लखनऊ जोन की सरिता तीसरे स्थान पर रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here