27 सदस्यीय टीम ईस्ट जोन इंटर स्टेट टीम व व्यक्तिगत बैडमिंटन के लिए रवाना

0
74

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 27 सदस्यीय टीम गया (बिहार) मे 5 से 8 सितंबर तक होने वाली योनेक्स सनराइज ईस्ट जोन इंटर स्टेट टीम व व्यक्तिगत बैडमिंटन चैंपियनशिप-2024 में भाग लेने के लिए मंगलवार रात रवाना होगी।

चयनित टीम को रवानगी से पूर्व बीबीडी यूपी बैड़मिंटन अकादमी में आयोजित एक समारोह में उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के सचिव डा.सुधर्मा सिंह व उपाध्यक्ष एडवोकेट के.सरन ने टीम को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।

सचिव डा.सुधर्मा सिंह ने बताया कि टीम में 23 खिलाड़ी व 4 ऑफिशियल चयनित किए गए हैं। इन खिलाड़ियों का चयन हाल में टूर्नामेंट में हुए उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया।

ये भी पढ़ें : लखनऊ पर चढ़ा फुटबॉल का फीवर लेकिन…

टीम में नीर नेहवाल, चिराग सेठ, सिद्धार्थ मिश्रा, आरूष श्रीवास्तव, आयुष अग्रवाल, तुषार गगनेजा, सिद्धांत सलार, राजन यादव, शिवांगी सिंह, रिद्धिमा सिंह, आशे सिंह, आराध्या शर्मा, अर्चित सिन्हा, शिवम वर्मा, काजल पंवार, तरनजीत कौर, आदित्या यादव, रिद्धि भारद्वाज, बालकेशी यादव, सुजाता सिंह, नीतेश ठाकुर, प्रभाष कुशवाहा, दिव्यांश गौतम शामिल है।

टीम में पुरुष कोच के तौर पर ऐंड्रा मुलजया (इंडोनेशिया) व मुकुल भारद्वाज, महिला कोच/मैनेजर के तौर पर रूपल आनन्द (महिला कोच/मैनेजर) व फिजियो के तौर पर अनुराग दीक्षित रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here