डॉ सैयद रफत सहित लखनऊ के पांच अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक सम्मानित

0
92

लखनऊ। राजधानी के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी डॉ सैयद रफत, अनिल त्रिपाठी, एसएस रिजवी, रिजवान अहमद व मोहम्मद नदीम को अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक का लाइसेंस मिलने के बाद बुधवार को सम्मानित किया गया।

उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के सभागार में बुधवार को आयोजित समारोह में उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ आनन्देश्वर पाण्डेय ने इन दिग्गजों को सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं दी।

बताते चले कि वर्ल्ड ताइक्वांडो हेडक्वार्टर कुक्कीवान (दक्षिण कोरिया) की ओर से रांची में 112वें अन्तराष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रशिक्षक तथा 62वें पूमसे/डॉन ताइक्वांडो प्रशिक्षक कोर्स का आयोजन किया गया।

ये भी पढ़ें : मेरठ जोन ने पुरुष के साथ महिला वर्ग की भी चल वैजयंती पर किया कब्जा

इसमे लखनऊ के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी एवं उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष डॉ सैयद रफत, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं भारतीय सेना तथा सर्विसेज ताइक्वांडो टीम के संस्थापक प्रशिक्षक मोहम्मद नदीम, पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन तथा पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अनिल त्रिपाठी व एसएस रिजवी, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं लक्ष्मण अवार्डी रिजवान अहमद ने इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया।

इस कोर्स में पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी डॉ सैयद रफत को आउट स्टैंडिंग परफार्मेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस कोर्स में ग्रैंड मास्टर 9 डॉन ब्लैक बेल्ट किम के नेतृत्व में ताइक्वांडो की अत्याधुनिक तकनीक से प्रशिक्षार्थियों को अवगत कराया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here