लखनऊ। लखनऊ के प्रशांत सिंह, निधि राज व अवध बिहारी गुप्ता ने राज्य सीनियर, कैडेट, जूनियर व अंडर-21 कराटे चैंपियनशिप के पहले दिन प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक जीते। इसके अलावा बालिका टीम काता (14 से 15 साल) में लखनऊ ने स्वर्ण पदक जीता।
राज्य सीनियर, कैडेट, जूनियर व अंडर-21 कराटे चैंपियनशिप की हुई शुरुआत
कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बहुउद्देश्यीय हाल में शुरू हुई इस चैंपयनशिप में टीम काता में लखनऊ की स्वर्ण पदक विजेता टीम में भावनी शर्मा, स्नेहा मौर्या व पद्मांशी वर्मा शामिल है। चैंपियनशिप के पहले दिन मेजबान लखनऊ चार स्वर्ण स्वर्ण व दो रजत पदक के साथ सबसे आगे चल रहा है।
चैंपियनशिप में वाराणसी दो स्वर्ण पदक के साथ दूसरे स्थान पर चल रहा है। इससे पहले चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री राम जी दास (वरिष्ठ अधिवक्ता) सहित कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन श्री कुणाल सिल्कू (आईएएस) व अजय कुमार सेठी (क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी, लखनऊ मंडल) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके व मुकाबलों की शुरुआत करके किया।
उद्घाटन के पश्चात कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश की स्मारिका का विमोचन भी किया गया। इस दौरान खिलाड़ियों ने कराटे की विभिन्न स्पर्धाओं का मनमोहक प्रदर्शन भी किया।
ये भी पढ़े : दांव पर लगे 57 स्वर्ण पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा में उतरेंगे 300 खिलाड़ी
इस अवसर पर मनोज चंदेल (संयोजक लखनऊ पुस्तक मेला) व अन्य मौजूद थे। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष टीपी हवेलिया ने की। उपस्थित अतिथिगण का एसोसिएशन के सचिव जसपाल सिंह ने आभार जताया।
पहले दिन के पदक विजेता इस प्रकार हैं:-
- बालक व्यक्तिगत काता (14 से 15 साल):- स्वर्ण: अवध बिहारी गुप्ता (लखनऊ), रजत : हर्ष मौर्या (वाराणसी)
- बालिका व्यक्तिगत काता (14 से 15 साल):- स्वर्ण: शशिकला मौर्या (वाराणसी), रजत: ईशिका गुप्ता (लखनऊ)
- बालिका कुमिते (47 किग्रा से कम, 14 से 15 साल):- स्वर्ण: निधि राज (लखनऊ), रजत: सोनिया (अलीगढ़)
- बालिका कुमिते (54 किग्रा से कम, 14 से 15 साल):- स्वर्ण: अर्पिता नेगी (गाजियाबाद), रजत: मुस्कान सिंह (वाराणसी)
- बालिका कुमिते (40 किग्रा से कम, 14 से 15 साल):- स्वर्ण: सौम्या कुशवाहा (प्रयागराज), रजत : दिव्यांशी श्रीवास्तव (लखनऊ)
- बालक कुमिते (45 किग्रा से कम, 14 से 15 साल):- स्वर्ण: प्रशांत सिंह (स्वर्ण), रजत : हर्ष मौर्या (वाराणसी),
- बालिका कुमिते (54 किग्रा से अधिक, 14 से 15 साल):- स्वर्ण: वंशिका सिंह (वाराणसी), रजत : शिवानी पासवान (वाराणसी)