एक्सीलिया स्कूल के समर कैंप में बच्चों ने मस्ती संग निखारी अपनी प्रतिभा

0
362

लखनऊ। एक्‍सीलिया स्‍कूल के समर कैम्‍प का रविवार को समापन हो गया। दस दिवसीय कैम्‍प के दौरान बच्‍चों ने खूब मस्‍ती की और अपनी प्रतिभा को निखारा। कैम्‍प के अंतिम दिन बच्‍चों ने शानदार ढंग से प्रस्‍तुति दी। जिसे अभिभावकों और शिक्षक- शिक्षिकाओं ने सराहा।

कैम्‍प में बच्‍चों ने डांस, एरोबिक्‍स, आर्ट एंड क्राफ्ट, जींस पेंटिंग, कैनवस पेंटिंग, हैंडराइटिंग, शतरंज, ताइक्‍वान्‍डो, बैडमिंटन, लॉन टेनिस, टेबल टेनिस, वॉलीबाल आदि गतिविधियों में हिस्‍सा लिया। इसके साथ ही उन्‍होंने बेस्‍ट आउट ऑफ वेस्‍ट के तहत पुरानी खराब हो चुकी वस्‍तुओं से दर्शनीय वस्‍तुओं को बनाना सीखा।

संगीत में रुचि रखने वाले बच्‍चों ने गिटार और सिंथेसाइजर बजाना सीखा। साइंस कार्यशाला के तहत बनाये गए रॉकेट का मॉडल इस दौरान आकर्षण का केंद्र रहा। जिसके विषय में अभिभावक जानने को काफी उत्‍सुक दिखे। वहीं ‘नॉन फायर कुकिंग’ कार्यशाला में बच्‍चों ने बिना आग के ही स्‍वादिष्‍ट व्‍यंजन बनाने सीखे।

इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका दूबे ने बच्‍चों से कहा कि ‘समर कैम्‍प’ में आपने जो सीखा है, उसका अभ्‍यास करते रहें। सही मायने में ऐसे कैम्‍पों में बच्‍चे खुद की प्रतिभा से रूबरू होते हैं और यह भी हो सकता है कि यही रुचि आपका कैरियर बन जाए।

ये भी पढ़े : नेशनल में धमाल मचाने वाले यूपी के विजेता पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी सम्मानित 

इस मौके पर एक्‍सीलिया स्‍कूल के चेयरमैन दयाशंकर पाठक, वाइस चेयरपर्सन, श्रीमती मंजू पाठक, डायरेक्‍टर आशीष पाठक, श्रीमती शालिनी पाठक, महाप्रबंधक श्री शेखर वार्ष्‍णेय, एक्‍सीलिया स्‍पोटर्स एकेडमी के प्रमुख श्री प्रवीण पाण्‍डे, शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here