किड्स बोनान्जा का भव्य उद्घाटन, होंगी कई प्रतियोगिताएं

0
78

लखनऊ। सिटी मांटेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस द्वारा आयोजित 15वें अन्तर-विद्यालयी प्री-प्राइमरी किड्स बोनान्जा का भव्य उद्घाटन आज सीएमएस कानपुर रोड कैम्पस के वर्ल्ड यूनिटी कन्वेंशन सेंटर ऑडिटोरियम में हुआ।

मुख्य अतिथि के रूप में पधारी स्टेशन रोड कैम्पस की पूर्व छात्रा कामना दुबे शुक्ला, असिस्टेंट कमिश्नर, जीएसटी, लखनऊ ने दीप प्रज्वलित कर किड्स बोनान्जा का विधिवत उद्घाटन किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में कामना दुबे शुक्ला ने कहा कि बच्चा प्रारम्भिक वर्षों में जो शिक्षा पाता है वही आगे चलकर उसके व्यक्तित्व का आधार बनता है एवं आपके बच्चों को बुलंदियों तक स्कूल पहुँचाता है।

इससे पहले उद्घाटन के अवसर पर सीएमएस छात्रों ने रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों का ऐसा समाँ बाँधा कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये।

ये भी पढ़ें : वंशिका को 2,69,000 अमेरिकी डॉलर की स्कॉलरशिप

किड्स बोनान्जा की संयोजिका व सीएमएस स्टेशन रोड कैम्पस की प्रधानाचार्या दीपाली गौतम ने बताया कि तीन दिवसीय किड्स बोनान्जा के अन्तर्गत मान्टेसरी, नर्सरी, केजी व कक्षा-1 और 2 के नन्हें-मुन्हें बच्चों के लिए कई दिलचस्प प्रतियोगिताएं 13 व 14 अक्टूबर को सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सुबह 9 से दोपहर एक बजे तक होंगी।

इस अंतर विद्यालय किड्स बोनान्जा में लखनऊ के 45 विद्यालयों के नन्हें-मुन्हें बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं और 13 व 14 सितम्बर को आयोजित किये जाने वाले प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार भी उसी दिन दे दिये जायेंगे।

सीएमएस प्रबंधक प्रोफेसर गीता गाँधी किंगडन ने आयोजन के लिए संयोजिका दीपाली गौतम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि बालकों के सम्पूर्ण विकास के लिए अभिभावकों द्वारा बच्चों को प्रेरित किये जाने का विशेष महत्व होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here