India Vision 2047 : भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने पर हुई चर्चा

1
86

लखनऊ। हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट और भारतीय विद्या भवन गर्ल्स डिग्री कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में “India Vision 2047” कार्यक्रम का आयोजन भारतीय विद्या भवन गर्ल्स डिग्री कॉलेज, विनीत खंड, गोमती नगर, लखनऊ में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान से हुआ। तत्पश्चात मुख्य अतिथि मुकेश शर्मा, सदस्य, विधान परिषद, उत्तर प्रदेश, हर्षवर्धन अग्रवाल, प्रबंध न्यासी, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट,

डॉ. अलका निवेदन, प्राचार्या, भारतीय विद्या भवन गर्ल्स डिग्री कॉलेज, लखनऊ और डॉ. संदीप बाजपेई, उप प्राचार्य, भारतीय विद्या भवन गर्ल्स डिग्री कॉलेज ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।

मुकेश शर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि, “वर्तमान समय में हमारे देश की बागडोर बहुत ही ऊर्जावान और लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में हैं और यह हम सबके लिए बहुत गर्व की बात है।

डॉ. अलका निवेदन ने मुख्य अतिथि मुकेश शर्मा एवं हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी, हर्षवर्धन अग्रवाल को नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री भारत की मुहिम “एक पेड़ मां के नाम” के अंतर्गत पौधा भेंट कर सम्मानित किया।

2047 में भारतवर्ष की आजादी के 100 वर्ष पूर्ण हो जाएंगे और हमारे प्रधानमंत्री वर्ष 2047 तक भारत देश को एक विकसित देश के रूप में देखना चाहते हैं जिसके लिए उन्होंने “India Vision 2047” मुहिम की शुरुआत की है। किसी राष्ट्र की ताकत और जीवन शक्ति उसके युवाओं के हाथों में होती है।

देश के युवा सकारात्मक परिवर्तन के अग्रदूत हैं क्योंकि उनमें बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए आवश्यक ऊर्जा, उत्साह और रचनात्मकता होती है।

कोई भी काम खाली सरकार नहीं कर सकती जब तक सबका योगदान न हो। आज भारत के ओजस्वी एवं यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी, सशक्त एवं कुशल नेतृत्व में देश के युवाओं को एक महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है।

21वीं सदी भारत की सदी होगी क्योंकि देश अपनी क्षमताओं के प्रति आश्वस्त होकर भविष्य की ओर तीव्रता से अग्रसर है। यह आज दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।

 

2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी, क्योंकि आईएमएफ के अनुमान के मुताबिक इसकी जीडीपी 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर को पार कर जाएगी।

वर्ष 2047 तक, भारत एक विकसित राष्ट्र की सभी विशेषताओं के साथ 30 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। यह एक विकसित भारत होगा, जिसके लिए हमारे युवाओं को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी।

डॉ अलका निवेदन ने मुख्य अतिथि, मुकेश शर्मा, सदस्य, विधान परिषद, उत्तर प्रदेश तथा हर्षवर्धन अग्रवाल, प्रबंध न्यासी, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट का स्वागत एवं अभिनंदन किया। हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्षवर्धन अग्रवाल ने मुख्य अतिथि मुकेश शर्मा का धन्यवाद दिया।

ये भी पढ़ें : “Manual of Chest X-Ray” पलमोनरी विभाग के भावी स्टूडेंट्स के लिए होगी मददगार

“India Vision 2047” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुकेश शर्मा ने भारतीय विद्या भवन गर्ल्स डिग्री कॉलेज में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं की विजेता छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया साथ ही भारतीय विद्या भवन गर्ल्स डिग्री कॉलेज के यूट्यूब चैनल का भी शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में मुकेश शर्मा, सदस्य, विधान परिषद, उत्तर प्रदेश, हर्षवर्धन अग्रवाल, प्रबंध न्यासी, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, डॉ. अलका निवेदन प्राचार्या,

भारतीय विद्या भवन गर्ल्स डिग्री कॉलेज, लखनऊ, डॉ. संदीप बाजपेई उप प्राचार्य, भारतीय विद्या भवन गर्ल्स डिग्री कॉलेज, लखनऊ, शिक्षिकाओं, लगभग 150 छात्र-छात्राओं तथा हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के स्वयंसेवकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here