लखनऊ। हरियाणा के पंचकूला में होने वाले खेलो इंडिया गेम्स में प्रतिभाग करने के लिए रवानगी से पूर्व उत्तर प्रदेश की कलारीपयट्टू टीम में चयनित लखनऊ के खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद यादव ने मंगलवार को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित करते हुए प्रोत्साहित किया।
रवानगी से पूर्व टीम में चयनित खिलाड़ियों को खेल मंत्री गिरीश चंद यादव ने दी शुभकामनाएं
खेल मंत्री ने टीम को खेलो इंडिया में पदक प्राप्त करने की शुभकामनाएं प्रदान की। इस दौरान मौजूद खिलाड़ियों में जयेश यादव, आशु पटेल, अनुराग गिरि व खुशी पटेल, टीम कोच नितेश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष अनुराग मिश्रा, कोषाध्यक्ष शिवम मित्तल व उत्तर प्रदेश टीम हेड व प्रदेश सीईओ प्रवीण गर्ग उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े : यूपी कलारीपयट्टू टीम में चयनित 13 खिलाड़ियों को डिप्टी सीएम ने किया सम्मानित
प्रदेश सचिव प्रियंका अग्रवाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश की स्वदेशी मार्शल आर्ट कलारीपयट्टू 17 सदस्यीय टीम लखनऊ से पंचकूला के लिए कल 8 जून को रवाना होगी और 10 जून से 13 जून तक आयोजित खेलो इंडिया कलारीपयट्टू प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी।
अन्य जिले के खिलाड़ी कल लखनऊ पहुंचेंगे और टीम के साथ रवाना होंगे। प्रदेश टीम के सभी खिलाड़ी चुवाडुकुल, हाई किक व लाठी युगल प्रतियोगिताओं में पदक के लिए जोर आजमाइश करेंगे।