लखनऊ। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (एनसीओई) स्कीम में एथलेटिक्स में मध्यम व लंबी दूरी की स्पर्धाओं में खिलाड़ियों की भर्ती के लिए साई क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ में 13 व 14 जून को ट्रायल होंगे।
इस ट्रायल में वहीं वहीं खिलाड़ी भाग ले सकते है जिनकी उम्र एक जून, 2022 को 16 से 21 साल के मध्य होगी।
साई लखनऊ के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत ने चयन में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की न्यूनतम उपलब्धियों की जानकारी देते हुए कहा कि चयन में भाग लेने वालों की उपलब्धियां साल 2018 से 2022 के बीच की होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चयन में भाग लेने वालों को अपनी 72 घंटे पुरानी कोविड की निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट लानी होगी।
ये भी पढ़े : उत्तर प्रदेश की रौनक भारतीय अंडर-15 महिला कुश्ती टीम में
यह होनी चाहिए इच्छुक खिलाड़ियों की योग्यता
- मान्यता प्राप्त अंर्तराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग
- सीनियर, जूनियर व यूथ वर्गो में एएफआई से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रथम आठ स्थान प्राप्त प्रतिभागी
- खेलो इंडिया, यूथ गेम्स, स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में पहले चार स्थान प्राप्त प्रतिभागी
- एएफआई से मान्यता प्रापत जोनल प्रतियोगिताओं में पहले तीन स्थान प्राप्त प्रतिभागी
- स्टेट लेवल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी