बाराबंकी संतोषी माता मंदिर, सीतापुर क्लब, निरालानगर क्लब व पीएमसी जीते

0
48
बाराबंकी संतोषी माता मंदिर के वासु को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार

लखनऊ। वाल्मीकि विकास सेवा संस्थान के तत्वावधान में डीपी फाउंडेशन द्वारा आयोजित 23वां आदिकवि महर्षि वाल्मीकि टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को बाराबंकी संतोषी माता मंदिर, सीतापुर क्रिकेट क्लब, निरालानगर क्लब व पीएमसी ने अपने-अपने मुकाबले जीते।

23वां आदिकवि महर्षि वाल्मीकि टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट

चौक स्टेडियम पर पहले मैच में बाराबंकी संतोषी माता मंदिर ने मैन ऑफ द मैच वासु के 6 विकेट से बाल्दा सुपर किंग्स को 71 रन से हराया।

बाराबंकी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन बनाए। अंकित ने 39 व ललित ने 29 रन जोड़े। जवाब में बाल्दा सुपर किंग्स 7 विकेट पर 72 रन ही बना सका। बेस्ट कैच का पुरस्कार बाराबंकी के कुणाल को मिला।

दूसरी ओर निरालानगर क्लब ने डालीबाग क्लब को रोमांचक मैच में एक रन से हराया। निरालानगर क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 119 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच यश ने सबसे ज्यादा 39 रन का योगदान किया। जवाब में डालीबाग क्लब 6 विकेट पर 118 रन ही बना सका।

एक अन्य मैच में सीतापुर क्लब ने अम्बेडकर नगर इलेवन को 71 रन से हराया। सीतापुर क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैन ऑफ द मैच अनुराग द्वारा 18 गेंदों पर 5 चौके व 5 छक्के पर 55 रन की पारी से 153 रन बनाए।

ये भी पढ़ें : सीतापुर इलेवन की दोहरी जीत, अम्बेडकर नगर इलेवन ने फतेहपुर क्लब को हराया

जवाब में अम्बेडकर नगर इलेवन 8 विकेट पर 82 रन ही बना सका। प्रकाश ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए। सीतापुर क्लब से विकास को 3 विकेट की सफलता मिली। बेस्ट कैच का पुरस्कार अम्बेडकर नगर इलेवन के आयुष को मिला।

चौथे मैच में पीएमसी ने बाराबंकी संतोषी माता मंदिर को 8 विकेट से हराया। बाराबंकी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 67 रन बनाए। जवाब में पीएमसी ने मैन ऑफ द मैच गौरव के 29 व अभिषेक के 27 रन से 2 विकेट पर 71 रन बनाकर मैच जीत लिया।

पहले मैच के मैन ऑफ द मैच बाराबंकी संतोषी माता मंदिर के वासु को वाल्मीकि विकास संस्थान के अध्यक्ष नरेश वाल्मीकि, आयोजन समिति के संरक्षक कमल वाल्मीकि व चौधरी वीर सिंह, उपाध्यक्ष संजय पंडित ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष वाल्मीकि अंकित घावरी, महामंत्री आशीष घावरी सहित मोंटी घावरी चौधरी, शुभम चौधरी, सुरेंद्र वाल्मीकि व अलेख वाल्मीकि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here