Irani Cup: रहाणे की अगुवाई में चले बल्लेबाज, मुंबई के चार विकेट पर 237 रन

0
61
@BCCIdomestic

भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शेष भारत के खिलाफ ईरानी कप के पहले दिन शानदार बल्लेबाजी की और टीम को मुसीबत से निकला।

मुंबई के लिए रहाणे, सरफराज खान और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक जड़े जिससे टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में चार विकेट पर 237 रन बना लिए हैं। स्टंप के समय रहाणे 86 रन और सरफराज 54 रन बनाकर क्रीज पर थे।

शेष भारत के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने कप्तान के फैसले को सही साबित करने में अधिक देर नहीं लगाई।

मुकेश ने सबसे पहले मुंबई के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को अपना शिकार बनाया जो सात गेंदों पर चार रन बनाकर आउट हुए। पृथ्वी की खराब फॉर्म यहां भी जारी रही। उन्होंने चौका लगाकर शानदार शुरुआत की, इसके बाद मुकेश की गेंद पर देवदत्त पडिक्कल को कैच थमा बैठे।

मुकेश ने पृथ्वी को आउट करने के तीन गेंद बाद विकेटकीपर बल्लेबाज हार्दिक तामोरे को खाता खोले बिना आउट किया। हार्दिक मुकेश की गेंद पर ध्रुव जुरेल को कैच देकर आउट हुए।

इसके बाद कप्तान रहाणे ने आयुष मतारे के साथ पारी आगे बढ़ाई, यह दोनों बल्लेबाज जब तक टिक पाते उससे पहले ही मुकेश ने फिर जुरेल के हाथों कैच कराकर आयुष की पारी को खत्म कर दिया। आयुष 35 गेंदों पर तीन चौकों से 19 रन बनाकर आउट हुए।

ये भी पढ़े : 40 वर्ष की सेवा के बाद लवलेश मिश्रा पीएसी से बेदाग सेवानिवृत्त

मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने अपने तीन विकेट 37 रन पर गंवा दिए थे। इसके बाद रहाणे ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर शानदार बल्लेबाजी की और चौथे विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी कर मुंबई को संभाला।

रहाणे को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना गया था, उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से साबित किया कि उनमें अभी भी रन बनाने की भूख बाकी है। उनका साथ श्रेयस ने दूसरे छोर से बखूबी निभाया।

श्रेयस हाल ही में खत्म हुई दलीप ट्रॉफी में भी अर्धशतक लगा चुके थे और उन्होंने ईरानी कप में भी यह फॉर्म कायम रखी। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुने गए तेज गेंदबाज यश दयाल ने श्रेयस को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। श्रेयस 84 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों से 57 रन बनाकर आउट हुए।

श्रेयस के आउट होने के बाद सरफराज ने कप्तान का साथ निभाया और यह सुनिश्चित किया कि शुरुआती दिन मुंबई को और झटका ना लगे। मुंबई ने भले ही खराब शुरुआत की, रहाणे, सरफराज और श्रेयस के दम पर वापसी करने में सफल रहा।

रहाणे और सरफराज के बीच अब तक पांचवें विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी हो चुकी है। बताते चले कि, यश दयाल को बांग्लादेश के खिलाफ दोनों टेस्ट में प्लेइंग-11 में अवसर नहीं मिला था और उन्हें सोमवार को ही ईरानी कप में खेलने के लिए भारतीय टीम से रिलीज किया गया था। उनके अलावा जुरेल और सरफराज को इस मैच में खेलने की इजाजत मिली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here