लखनऊ। वैभव पटेल और अंशिका यादव ने यूपी खेल विभाग द्वारा क्षेत्रीय खेल कार्यालय, लखनऊ के तत्वावधान में महात्मा गांधी जयंती अवसर पर आयोजित 5 किमी पैदल चाल में क्रमश: बालक व बालिका वर्ग में पहला स्थान हासिल किया।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित इस पैदल चाल प्रतियोगिता में क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी ने हरी झंडी दिखाकर शुरुआत कराई और अंत में पुरस्कार वितरित किए।
इस अवसर पर राजेश कुमार गौड़, रविकान्त यादव, अनूप यादव, लता चौधरी, अशोक कुमार, हलीमुद्दीन, सैयद वासिफ हुसैन आब्दी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: निरालानगर क्लब, लवकुश नगर गौरी वारियर्स व लवकुश नगर स्ट्राइकर्स को पूरे अंक
बालक वर्ग में वैभव पटेल पहले, मनोज यादव दूसरे, यश तिवारी तीसरे, अमित गिरि चौथे, शिवम गंगवार पांचवें व आर्यन गंगवार छठें स्थान पर रहे।
बालिका वर्ग में अंशिका यादव पहले, कोमल यादव दूसरे, शिवानी तीसरे, आयुषी चौथे, अपेक्षा चौधरी पांचवें व आशा पाल छठें स्थान पर रही। वरिष्ठ नागरिक एक किमी रेस मे आशान पहले, फैसल दूसरे व संजय तीसरे स्थान पर रहे।