लखनऊ की स्नेहा सिंह व श्वेता राज महिला युगल के क्वार्टर फाइनल में

0
107

लखनऊ। लखनऊ की श्वेता राज वर्मा व स्नेहा सिंह ने योनेक्स सनराईज डा. अखिलेश दास गुप्ता यूपी स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 में महिला युगल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में खेली जा रही चैंपियनशिप में महिला युगल के प्री क्वार्टर फाइनल में श्वेता राज वर्मा व स्नेहा सिंह ने बरेली की तनिष्का अरोरा व वाणी शर्मा को 30-19 से हराया।

महिला युगल के अन्य मुकाबलों में शीर्ष वरीय मेरठ की शैलजा शुक्ला ने काजल पंवार व मयूरी यादव को 30-18 से, नित्या शुक्ला व याना गुप्ता ने माही व राधा ठाकुर को 30-15 से हराया जबकि नेहा पाल व विभूति सिन्हा ने वाकओवर के सहारे अंतिम आठ में जगह बनाई।

डा.अखिलेश दास गुप्ता यूपी स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप शुरू

इसके अलावा आदित्या यादव व शिवांगी सिंह, प्रिया द्विवेदी व श्रेयांशी रंजन और रमा सिंह व सुजाता सिंह की जोड़ियो ने भी जीत दर्ज की।

महिला एकल के राउंड 32 में शीर्ष वरीय काजल पंवार ने झांसी की रिशिका यादव को 30-16 से हराया। वहीं यूपी पुलिस की नंदनी यादव ने तीसरी वरीय आगरा की राधा ठाकुर को 30-29 से हराकर उलटफेर किया। इसके साथ ही लखनऊ की स्नेहा सिंह ने कानपुर की अनुकृति टंडन को 30-10 से और लखनऊ की त्रिशा सोनकर ने गाजियाबाद की स्वाति को 30-23 से हराया।

दूसरी ओर बांदा की काव्या चतुर्वेदी, उन्नाव की तान्या कश्यप, मुरादाबाद की माही, कानपुर की श्रेयांशी रंजन, अलीगढ़ की आराध्या कुशवाहा, मुजफ्फरनगर की नलिन किशोर, मऊ की कल्याणी राज, झांसी की नित्या शुक्ला, वाराणसी की याना गुप्ता, आगरा की कूहू, बांदा की अनुपमा गुप्ता व यूपी पुलिस की सिमरन चौधरी ने भी जीत से अंतिम 16 में जगह बनाई।

ये भी पढ़ें : विश्व टेनिस लीग के तीसरे सीजन में दिखेगा दिग्गज सितारों का जमावड़ा

पुरुष एकल के राउंड 64 में शीर्ष वरीय प्रयागराज के अंश विशाल गुप्ता ने यूपी पुलिस के निपुण त्यागी को 30-16 से, दूसरी वरीय लखनऊ के सिद्धांत सलार ने सहारनपुर के अनिरूद्ध सिंह को 30-13 से,

उन्नव के ओजस खन्ना ने भदोही के आयुष यादव को 30-25 से, गोरखपुर के अयान खान ने बरेली के विशाल सिंह को 30-20 से व लखनऊ के सिद्धार्थ मिश्रा ने सहारनपुर के अंश हांडा को 30-20 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

इससे पूर्व चैंपियनशिप का उद्घाटन उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के चेयरमैन विराज सागर दास व अध्यक्ष डा.नवनीत सहगल ने किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष अरूण कक्कड़, कोषाध्यक्ष आनंद खरे, संयुक्त् सचिव राजेश सक्सेना, रेफरी रविन्द्र चौहान व लखनऊ बैडमिंटन संघ के सचिव अनिल ध्यानी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here