लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ओम यादव ने आइटा अंडर-16 व अंडर-18 चैंपियनशिप सीरीज टेनिस टूर्नामेंट में बालक अंडर-18 एकल व युगल का खिताब जीतते हुए दोहरी खिताबी सफलता हासिल की। दूसरी ओर उत्तर प्रदेश की ही शगुन कुमारी ने आज बालिका अंडर-18 एकल व युगल खिताब भी जीत लिया।
आइटा अंडर-16 व अंडर-18 चैंपियनशिप सीरीज टेनिस टूर्नामेंट
खुन-खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज स्थित टेनिस अकादमी के कोर्ट पर खेले गए फाइनल मुकाबलों में आज शीर्ष वरीय शगुन कुमारी ने बालिका अंडर-18 एकल के फाइनल में तीसरी वरीय यूपी की शक्ति मिश्रा को 6-2, 6-4 से हराया।
इसके साथ बालिका डबल्स के फाइनल मुकाबले में यूपी की शगुन कुमारी व शक्ति मिश्रा की जोड़ी ने पश्चिम बंगाल की प्रियाक्षी सजनानी व सौम्या चटर्जी को 6-4, 6-0 से हराया। शगुन ने एक दिन पहले बालिका अंडर-16 एकल का भी खिताब जीता था।
ये भी पढ़े : यूपी की शगुन बालिका अंडर-16 चैंपियन, बालिका अंडर-18 के फाइनल में
बालक अंडर-18 एकल के फाइनल में शीर्ष वरीय यूपी के ओम यादव ने यूपी के ही माधव प्रकाश को 6-3, 7-6(4) से ही हराया।
बालक डबल्स के फाइनल में यूपी के ओम यादव व प्रणव मिश्रा ने यूपी के माधव प्रकाश व अर्जुन शर्मा को 6-3, 6-4 से हराया। बालक अंडर-16 एकल के फाइनल में यूपी के सानिध्य द्विवेदी ने तीसरी वरीय यूपी के ही हुरहान सोनी को 6-3, 6-0 से हराकर खिताब जीता।