अर्जुन क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही प्रियांशी यादव का चयन बीसीसीआई द्वारा आयोजित अंडर-19 T-20 ट्रॉफी में खेलने के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की महिला अंडर-19 के टीम से हुआ है.
प्रियांशी यादव ने अर्जुन क्रिकेट अकादमी में कोच दीपक त्रिपाठी की देखरेख में प्रशिक्षण कर इस मुकाम को हासिल किया. साथ ही साथ अर्जुन क्रिकेट अकादमी के उपदेशक पूर्व आईपीएल और रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी श्री रविकांत शुक्ला और शलभ श्रीवास्तव का भी सानिध्य और प्रशिक्षण उनको मिलता रहा.
ये भी पढ़ें : पीकेएल सीजन 11 : गुजरात जायंट्स की नई जर्सी लांच, नीरज कुमार होंगे कप्तान
प्रियांशी यादव ने पिछले साल भी महिला अंडर-19 टीम में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की टीम में जगह बनाईथी. और एक बार फिर से उनको यह मौका मिला है
इसमें उनके कोच दीपक त्रिपाठी ने तथा अर्जुन क्रिकेट अकादमी के मैटर रविकांत शुक्लाऔर शलभ श्रीवास्तव ने पूर्ण रूप से मदद की. उनके इस चयन पर प्रियांशी का पूरा परिवार बहुत खुश है और उन्होंने इसका श्रेय संदीप की मेहनत और उनके कोचों के द्वारा की गई मेहनत को दिया.
अभी हाल ही में अर्जुन क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे संदीप पासवान का चयन बीसीसीआई द्वारा आयोजित बीनू मांकड ट्रॉफी अंडर-19 में खेलने के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पांडिचेरी की टीम से हुआ था.
जिसमें अब तक खेले गए तीनों माचो में संदीप का प्रदर्शन काफी शानदार रहा. संदीप ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ तीन विकेट राजस्थान के खिलाफ चार विकेट व मुंबई के खिलाफ एक विकेट प्राप्त किया. और अपनी टीम पांडिचेरी के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.