लखनऊ। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) की टीम ने मेजर एसडी गोविला अंडर-16 ट्रॉफी राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में उपविजेता ट्रॉफी अपने नाम की। अलीगढ़ के महुआ खेड़ा स्थित ओजोन सिटी मैदान पर खेले गए फाइनल में कानपुर की चंद्रा क्रिकेट अकादमी ने सीएएल को पांच विकेट से हराकर खिताब जीता।
क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35.3 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 148 रन का स्कोर बनाया। रूद्रांश वार्ष्णेय ने 45 गेंदों पर 8 चौके से सर्वाधिक 43 रन बनाए। उनके अलावा अमन यादव (26) व सम्यक त्रिवेदी (20) ही कुछ प्रतिरोध कर सके। चंद्रा क्रिकेट अकादमी से दीपक यादव ने तीन जबकि सूरज यादव, मनीष कुमार व लक्ष्य मिश्रा ने 2-2 विकेट हासिल किए।
ये भी पढ़ें : क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ खिताब से एक कदम दूर
जवाब में चंद्रा क्रिकेट अकादमी, कानपुर ने 37.1 ओवर में 5 विकेट पर 151 रन बनाकर मैच के साथ विजेता ट्रॉफी जीत ली। सलामी बल्लेबाज तरुण द्विवेदी ने नाबाद 68 रन बनाए जिन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। मनीष कुमार ने 29 रन का योगदान किया। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ से पवन सिंह व राजवीर सिंह ने दो-दो विकेट हासिल किए।
टीम कोच शोएब कमाल ने बताया कि विशेष पुरस्कारों में क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के सम्यक त्रिवेदी सर्वश्रेष्ठ बैटर, पवन सिंह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज व इमर्जिंग प्लेयर और यशवर्द्धन नेगी बेस्ट विकेटकीपर चुने गए।