लखनऊ। मैन ऑफ द मैच गौरव बिदुरी (124) के आतिशी शतक से पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने 36वीं ऑल इंडिया एडवोकेट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में सुप्रीम कोर्ट को 126 रन से हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। दूसरी ओर प्लेट ग्रुप के फाइनल में लखनऊ एडवोकेट्स क्रिकेट एसोसिएशन (एलएसीए) ने बांबे हाई कोर्ट को 74 रन से हराया।
36वां ऑल इंडिया एडवोकेट क्रिकेट टूर्नामेंट
सेठ एआर जयपुरिया ग्राउंड पर कप के मुकाबले में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में सात विकेट पर 325 रन बनाये।
सलामी बल्लेबाज राजबीर पंवार ने 50 रन की अर्धशतकीय पारी में में 9 चौके एक छक्का लगाया। मैन ऑफद मैच गौरव बिदुरी ने 78 गेंदों पर 16 चौके व 5 छक्के से 124 रन की शतकीय पारी खेली। शिवम ने भी 54 रन जोड़े। सुप्रीम कोर्ट से आदित्य ने दो विकेट चटकाये।
जवाब में सुप्रीम कोर्ट की टीम 28.4 ओवर में 199 रन पर आल आउट हो गयी। करमवीर ने सर्वाधिक 49 रन, ऋषभ ने 30 और अनुराग ने 34 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से अमन शास्त्री ने पांच विकेट व मनन ने तीन विकेट चटकाए।
ये भी पढ़ें : एलएसीए हाईकोर्ट की जीत में कुणाल का कमाल
ये भी पढ़ें : टीम भावना को बढ़ाती हैं खेल गतिविधियां, टीम वर्क से बढ़ जाती है सफलता की गुंजाइश
दूसरी ओर एनडीबीजी ग्राउंड पर प्लेट ग्रुप के फाइनल में एलएसीए ने बांबे हाईकोर्ट के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में आठ विकेट पर 171 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज अभिषेक मिश्रा ने 49 व कुणाल यादव ने 46 रन की पारी खेली।
जवाब में बांबे हाईकोर्ट 20.3 ओवर में 97 रन ही बना सका। श्रेयांश ने सर्वाधिक 18 रन बनाये। एलएसीए से मैन ऑफद मैच आशीष वर्मा ने चार व सैयद अहमद फैजान ने पांच विकेट चटकाए।