लखनऊ। ग्रुप कमांडर, ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा ने 8 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक चल रहे 63 यूपी बटालियन एनसीसी यूनिट द्वारा 2 एमटी बटालियन एएमसी प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित सीएटीसी शिविर का सोमवार को दौरा किया।
कमांडर का स्वागत कैंप कमांडेंट 63 यूपी बटालियन लेफ्टिनेंट कर्नल राकेश तिवारी और सूबेदार मेजर अरविंद कुमार यादव ने किया और कैडेटों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
2 एमटी बीएन एएमसी प्रशिक्षण केंद्र में 63 यूपी बटालियन एनसीसी के शिविर का किया दौरा
ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा ने शिविर में बनाए गए प्रशिक्षण और अनुशासन के उच्च मानकों के लिए अपनी प्रशंसा व्यक्त की।
कमांडर ने यूनिट की प्रशिक्षण गतिविधियों का भी मूल्यांकन किया, कैडेटों के अनुशासन को देखा और कैडेटों के साथ बातचीत की। कैंप कमांडेंट द्वारा कमांडर को कैंप में संचालित प्रशिक्षण गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई।
अपने संबोधन में, ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा ने कैडेटों के साथ जुड़ने और एनसीसी में शामिल होने के लिए उनकी प्रेरणा, शिविर के अनुभवों पर चर्चा की और विभिन्न एनसीसी गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने अपने कैडेटों में नेतृत्व के गुण और जिम्मेदारी की भावना पैदा करने के लिए यूनिट के प्रयासों की भी सराहना की। कमांडर ने रहने और प्रशिक्षण सुविधाओं का निरीक्षण करने के लिए शिविर स्थान का भी दौरा किया।
यात्रा का समापन मेजर कविता सी रामदेवपुत्र (लेखा अधिकारी) के मार्गदर्शन में आईजीसी कैडेटों द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया गया।
ये भी पढ़ें : यूपी एनसीसी टीम ऑल इंडिया जवाहरलाल नेहरु हॉकी टूर्नामेंट में दिखाएगी दम
ये भी पढ़ें : मध्य वायु कमान मुख्यालय में मनी भारतीय वायु सेना की 92वीं वर्षगांठ
ये भी पढ़ें : 19 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी कैडेटों ने चलाया स्वच्छता अभियान