हिन्दू महासभा नेत्री पूजा शकुन आदि के खिलाफ दर्ज मामला वापस लेने की मांग

0
210

लखनऊ। अखिल भारत हिन्दू महासभा ने लोकतांत्रिक ढंग से अपनी बात को उठाने वाली पार्टी नेत्री पूजा शकुन पाण्डेय, यति नरसिंहानन्द सहित हिन्दूवादी नेताओं के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लिये जाने की मांग करते हुये शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में हुये विरोध प्रदर्शन व पत्थरबाजी की घटनाओं की कड़ी निन्दा की।

पार्टी के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने कहा कि नुपूर शर्मा के कथित टिप्पणी के बाद देश और दुनिया में जिस तरह अराजकता का माहौल पैदा किया जा रहा है।

जिनके कारणों पर रोक लगाये जाने की मांग को लेकर अपनी बात रखने पर हिन्दू महासभा नेत्री पूजा शकुन पाण्डेय के खिलाफ भावनाओं के खिलाफ भड़काने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर लोकतांत्रिक ढग से उठायी जाने वाली बातों को दबाया जा रहा है, जिसकी हिन्दू महासभा कड़ी निन्दा करती है।

ये भी पढ़े : हिन्दू महासभा के पदाधिकारी नजरबंद, नुपूर शर्मा के समर्थन में पद यात्रा की थी तैयारी 

हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने जुमे की नमाज के बाद कई जगहों पर हुये प्रदर्शन और पत्थरबाजी की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार तत्काल प्रभाव से हिन्दू महासभा नेत्री पूजा शकुन पाण्डेय सहित विभिन्न हिन्दूवादी नेताओं के खिलाफ दर्ज की गयी रिपोर्ट को वापस लिया जाये।

श्री त्रिवेदी ने कहा कि देशभर में फैलायी जा रही अराजकता विपक्षी दलों की सुनियोजित साजिश का हिस्सा है, और आज बंटवारे के नाम पर पाकिस्तान को इस्लामिक राष्ट्र और भारत को धर्मनिरपेक्ष देश बनाकर हिन्दू समाज को छलने का काम किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here