अक्षय कुमार और करण जौहर ने नए प्रोजेक्ट का ऐलान किया है। फिल्म भारत के शीर्ष बैरिस्टर सी. शंकरन नायर के जीवन से प्रेरित है। धर्मा प्रोडक्शंस ने पोस्टर साझा कर कैप्शन लिखा ‘एक अनकही कहानी, एक अनसुना सच।
फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी करेंगे। जिसमें अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे दिखाई देने वाले है। अनटाइटल्ड फिल्म अगले साल 14 मार्च को रिलीज होगी।
पोस्टर पर लिखा है ‘एक नरसंहार के चौंकाने वाले कवर-अप पर अनटाइटल्ड फिल्म जिसने भारत के शीर्ष बैरिस्टर सी. शंकरन नायर को ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ लड़ाई लड़ने को प्रेरित किया। फिल्म वास्तविक घटनाओं से प्रेरित होने के साथ-साथ रघु पलट और पुष्पा पलट की किताब ‘द केस दैट शूक द एम्पायर’ पर बेस्ड है।
द केस दैट शूक द एम्पायर जलियांवाला बाग कांड के दौरान पंजाब के लेफ्टिनेंट गवर्नर माइकल ओ’डायर द्वारा वायसराय की कार्यकारी परिषद के पूर्व सदस्य चेत्तूर शंकरन नायर के खिलाफ शुरू किए गए मानहानि मुकदमे के इर्दगिर्द घूमती है।
सी. शंकरन नायर भारतीय वकील, राजनीतिज्ञ और सुधारक थे, जिन्होंने देश की आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया कलेक्टिव ने किया है।
ये भी पढ़े : मुंबई में भारी बारिश के कारण लव एंड वॉर की शूटिंग में 2 महीने की देरी