राज्य स्तरीय ताइक्वांडो में रायबरेली ने दस स्वर्ण सहित जीते 27 पदक

0
103

लालगंज रायबरेली। के डी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ मे उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे रायबरेली के खिलाड़ियों ने दस स्वर्ण सहित 27 पदक जीते। सभी विजेता खिलाड़ियों को लालगंज पहुंचने पर मुँह मीठा करा कर तथा माला पहनाकर स्वागत किया गया।

17 से 19 अक्टूबर तक उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो द्वारा के डी सिंह बाबू स्टेडियम मे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे 17 अक्टूबर को फ्रेसर खिलाड़ियों की प्रतियोगिता आयोजित की गई इस प्रतियोगिता मे रायबरेली जिले की टीम ने कोच डिम्पी तिवारी, रोमा तथा टीम मैनेजर अखंडदीप सोनकर के नेतत्व मे प्रतिभाग किया।

इसमें जिले के खिलाड़ियों ने 10 स्वर्ण 7 रजत और 10 काँस्य पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया सभी विजेता खिलाड़ियों का जिला सचिव अताउर रहमान ने मुँह मीठा कराकर तथा माला पहना कर स्वागत किया।

विजेता खिलाड़ियों मे बालिका वर्ग मे श्रुति सिंह, श्रेया सिंह, आंशिका,अगाम्या, महिमा सोनकर, मिनाक्षी रंजन, तान्या कुमारी ने स्वर्ण पदक हासिल किया।

वही आराध्या, प्रीति दिवाकर,वैषणवी रंजन, दिव्यांशी मौर्या, वंदना, प्रीति ने रजत पदक हासिल किया। रियांशी, आरवी मेवला, आरोही कुमारी, अविका कसौधन ने काँस्य पदक जीता।

ये भी पढ़ें : रायबरेली जिला माध्यमिक विद्यालयी बॉक्सिंग प्रतियोगिता में ये बने विजेता

बालक वर्ग मे लवांश गुप्ता, आत्रेय द्विवेदी, आयुष कुशवाहा, ने स्वर्ण पदक आर्यन श्रीवास्तव ने रजत तथा आदित्य, विराट रंजन, रुद्रांश, आराध्य, आर्यन, पुष्पेंद्र ने काँस्य पदक जीतकर रायबरेली जिले का का रोशन किया।

इनकी कामयाबी पर मॉडर्न कोच फैक्ट्री खेल कूद संघ के मुन्ना सिंह, अमजद खान, संतलाल, प्रशांत कुमार, चन्दर, जीतेन्द्र प्रजापति,पूनम यादव, महताब आलम, सलमान खान, रानू गुप्ता, किरन आदि लोगो ने खुशी जताई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here