फिट इंडिया रन को दिखाई हरी झंडी, फिर खिलाड़ियों के साथ खुद दौड़े अनुराग ठाकुर

0
316

लखनऊ। रविवार सुबह केडी सिंह बाबू स्टेडियम में नजारा एकदम से बदल गया था, मौका था भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा आयोजित फिट इंडिया रन का, इस दौड़ के लिए केडी सिंह बाबू स्टेडियम केंद्रीय खेल व युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर सुबह ही पहुंच गये।

उन्होंने इस दौड़ को अटल चौराहा हजरतगंज पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहां से खिलाड़ी केडी सिंह बाबू स्टेडियम पहुंचे। इस फिट इंडिया रन में साई के प्रशिक्षुओं, नेहरु युवा केंद्र, राष्ट्रीय सेवा योजना व एथलेटिक्स के 1000 से भी अधिक खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों व अधिकारियों ने भाग लिया। उनका साथ देने के लिए अनुराग ठाकुर भी दौड़े।

केंद्रीय खेल मंत्री ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम में झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश

बहरहाल जब सभी केडी सिंह बाबू स्टेडियम पहुंचे तो वहां खेल निदेशक डा.आरपी सिंह, साई लखनऊ के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत व लखनऊ के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी भी साथ थे। फिर खेल निदेशक डा.आरपी सिंह सहित सभी खिलाड़ियों व खेल प्रशिक्षकों ने केंद्रीय खेल मंत्री का स्वागत भी किया।

हालांकि केंद्रीय खेल मंत्री ने फिट इंडिया रन की शुरुआत से पहले भारतीय जनता पार्टी लखनऊ के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित स्वच्छता अभियान के बाद डा.बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की थी।इसके साथ ही स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के मकसद से अनुरगा ठाकुर ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम के वॉलीबॉल कोर्ट में अपने कार्यकर्ताओं के साथ झाड़ू भी लगाई। फिर क्या था सोशल मीडिया पर अनुराग ठाकुर का वॉलीबॉल कोर्ट में कार्यकर्ताओं के साथ झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान का वीडियो तेजी से वायरल हो गया।

इसके साथ उन्होंने अपने वीडियो संदेश में लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। उन्होंने केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर नेहरू युवा केंद्र के बच्चों द्वारा किए गए जिमनास्टिक के प्रदर्शन को देखा। उन्होंने वहां पर खिलाड़ियों की बात को सुना और कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।

वहीं स्टेडियम में मौजूद खिलाड़ियों ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ फोटो खिंचवाई तो कई खिलाडय़िों ने उनके साथ सेल्फी भी ली। उन्होंने फिट इंडिया रन में भाग लेने वालो से अपने फोटो सोशल मीडिया पर साझा करने की अपील की।ताकि अन्य लोग स्वच्छता, फिटनेस का संदेश समझे व खेलों के लिए जागरुक हो। आज केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर कई पूर्व मंत्रियों सहित गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।

ये भी पढ़े : लवलीना, निकहत सहित ये चार महिला मुक्केबाजी टीम में, राष्ट्रमंडल खेल-2022 में लेंगी हिस्सा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here