स्त्री 3 की नई अपडेट, पार्ट 2 के सक्सेस क्रेडिट वॉर पर श्रद्धा ने कही ये बात

0
99
SCREEN (@ieentertainment) Shraddha ✶ (@shraddhakapoor)

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई थी। फिल्म की तारीफ करने के साथ-साथ दर्शकों के बीच इस बात को लेकर बहस हो गई थी कि फिल्म की सफलता का क्रेडिट किसे दिया जाना चाहिए।

SCREEN (@ieentertainment)
The Indian Express (@indianexpress)

दर्शकों की बहस के बीच अपारशक्ति खुराना का एक बयान भी वायरल हुआ था। अपारशक्ति से जब फिल्म की सफलता के क्रेडिट को लेकर बात हुई तो उन्होंने कहा था, “मैं इसपर कुछ बोलुंगा, बात खुलेगी तो दूर तक जाएगी। मैं कुछ बोलना नहीं चाहूंगा। ऑडियन्स जो कहे वो सही है। अब श्रद्धा कपूर ने इस बहस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

SCREEN (@ieentertainment)
The Indian Express (@indianexpress)

एक अंग्रेजी अखबार की स्क्रीन मैगजीन लॉन्च इवेंट पर पहुंचीं श्रद्धा से पूछा गया कि उन्हें क्या लगता है कि फिल्म की सफलता का क्रेडिट किसे दिया जाना चाहिए।

एक्ट्रेस ने कहा कि हर चीज की शुरुआत स्त्री की सफलता से हुई। उन्होंने कहा, “डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर को दूसरा पार्ट बनाने के लिए हैट्स ऑफ। सीक्वल बनाने के लिए सीक्वल बनाना जरूरी नहीं है, आपको दर्शकों को थिएटर तक लाने के लिए और असली तारीफ पाने के लिए आधार की जरूरत होती है।

SCREEN (@ieentertainment)
The Indian Express (@indianexpress)
SCREEN (@ieentertainment)
The Indian Express (@indianexpress)

श्रद्धा ने स्त्री 2 बनाने के लिए मेकर्स और राइटर्स की तारीफ की। उन्होंने दूसरे एक्टर्स, डायलोग राइटर्स और अलग-अलग डिपार्टमेंट के लोगों को फिल्म की सफलता का श्रेय दिया है। उन्होंने कहा कि फिल्म की सफलता के लिए पूरी टीम की मेहनत है।

श्रद्धा से स्त्री 3 को लेकर सवाल किया गया जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि, फिल्म के डायरेक्टर के पास स्त्री 3 की कहानी है। उन्होंने कहा, “जब अमर सर ने मुझे बताया कि उनके पास स्त्री 3 के लिए कहानी तैयार है, मैं काफी उत्साहित हो गई थी। मुझे पता है कि वो शानदार होने वाली है। मैं ये जानने के लिए इंतजार नहीं कर पा रही हूं कि उसमें क्या होगा।

SCREEN (@ieentertainment)
The Indian Express (@indianexpress)
SCREEN (@ieentertainment)
The Indian Express (@indianexpress)
SCREEN (@ieentertainment)
The Indian Express (@indianexpress)
SCREEN (@ieentertainment)
The Indian Express (@indianexpress)
SCREEN (@ieentertainment)
The Indian Express (@indianexpress)
SCREEN (@ieentertainment)
The Indian Express (@indianexpress)

 

SCREEN (@ieentertainment)
Shraddha ✶ (@shraddhakapoor)

ये भी पढ़े : स्त्री 3 की कहानी और भी मजेदार होगी : अभिषेक बनर्जी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here