टॉप सीड अनमोल खरब को चौंकाकर गुजरात की अदिता महिला एकल चैंपियन

0
76

लखनऊ। गुजरात की अदिता राव ने योनेक्स सनराईज डा. अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया सीनियर रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 2024 में सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए टॉप सीड अनमोल खरब को तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में 21-6 11-21, 21-12 से हराकर महिला एकल खिताब जीता।

बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में खेले जा रहे टूर्नामेंट में पुरुष एकल में हरियाणा के भरत राघव चैंपियन बने जिन्होंने एयर इंडिया के राहुल भारद्वाज को 25-23, 21-10 से हराया। महिला युगल में कर्नाटक की शिखा गौतम व अश्विनी भट्ट की जोडी ने पांडिचेरी की कवि प्रिया व महाराष्ट्र की सिमरन सिंघी को 21-17, 21-16 से हराकर चैंपियन बनी।

मिश्रित युगल में उत्तराखंड के ध्रुव रावत व पंजाब की राधिका शर्मा की जोड़ी विजेता रही जिन्होंने हरियाणा के अक्षित महाजन व अनधा पाई की जोड़ी को 21-6, 23-21 से हराया।

वहीं पुरुष युगल फाइनल में तमिलनाडु के संतोष गजेन्दरन व आरबीआई के शिवम शर्मा ने कर्नाटक के प्रकाश राजेश व आंध्र प्रदेश के के गोउष साइक को 23-21, 17-21, 21-12 से हराया।

समापन समारोह में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार बांटे। इस अवसर पर खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के चेयरमैन विराज सागर दास ने प्रमाण पत्र व अध्यक्ष डा.नवनीत सहगल ने सोवीनियर प्रदान किए।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि लखनऊ में इतनी अद्भुत प्रतिभाओं को देखना एक सम्मान की बात है, अखिलेश दास गुप्ता विलक्षण प्रतिभा के धनी व्यक्ति रहे है, मेरा उनके साथ काम करने का एक लम्बा एवं यादगार अनुभव रहा है।

ये भी पढ़ें : महिला एकल व मिश्रित युगल में उत्तर प्रदेश की चुनौती खत्म

इस दौरान संघ के सचिव डा. सुधर्मा सिंह ने विशिष्ट अतिथि पंकज कुमार (अधिशासी निदेशक रिजर्व बैंक), अरूण कक्कड़ (उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ), लखनऊ जिला बैडमिंटन संघ के सचिव अनिल ध्यानी, राजेश सक्सेना, डा.योगेश शेट्टी, देवेंद्र कौशल (पूर्व साई कोच), रविंद्र चैहान (रेफरी), अभिजीत यादव व अन्य का आभार जताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here