विशेष नौकायन अभियान, नेवल एनसीसी कैडेट तैयार

0
66

लखनऊ के नौसेना एनसीसी कैडेट 21 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक होने वाले एक रोमांचक विशेष नौकायन अभियान पर निकलने वाले हैं, जो प्रतिष्ठित गणतंत्र दिवस शिविर की एक गतिविधि के रूप में महानिदेशक एनसीसी एवं एनसीसी निदेशालय, उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।

छह-चरण के इस अभियान का उद्देश्य कैडेटों के समुद्री कौशल के साथ -साथ टीम वर्क और सहनशक्ति को बढ़ावा देना है। अभियान के पहले चरण में ’डीके व्हेलर नौकाओं’ का उपयोग किया जाएगा।

इसमें लखनऊ से चयनित 24 नौसेना एनसीसी कैडेट हिस्सा लेंगे, तथा जो कानपुर से प्रयागराज तक का सफर गंगा नदी के किनारे सुंदर घाटों से गुजरते हुए नौकायन द्वारा किया जाएगा।

अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा बोट पुलिंग, नेविगेशन तकनीकों और जल सुरक्षा पर विशेष जोर देते हुए इस चुनौतीपूर्ण अभियान हेतु कैडेटों को तैयार करने के लिए कठोर प्रशिक्षण दिया गया था।

गंगा जैसी ऐतिहासिक नदी में नौकायन करते हुए, कैडेट न केवल अपने कौशल का परीक्षण करेंगे, बल्कि क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से भी जुड़ेंगे।

ये भी पढ़ें : अयोध्या से होकर गुजरी वायु वीर विजेता कार रैली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here