सीएसआईआर, एफसीआई एवेंजर्स व इन्कम टैक्स जीते

0
83

लखनऊ। सीएसआईआर, एफसीआई एवेंजर्स और इन्कम टैक्स ने शालीमार सातवीं इंटर ऑफिस टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में जीत से पूरे अंक जुटाए।

कॅरियर क्रिकेट स्टेडियम पर पहले मैच में सीएसआईआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैन ऑफ द मैच कमल श्रीवास्तव (46 रन, दो विकेट) के कमाल से रोड सेफ्टी (परिवहन विभाग) को 23 रन से हराया।

शालीमार सातवीं इंटर ऑफिस टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट

सीएसआईआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 4 विकेट पर 153 रन बनाए। कमल के अलावा वीरेंद्र प्रजापति (62) ने अर्धशतक जड़ा। जवाब में रोड सेफ्टी निर्धारित ओवर में नौ विकेट पर 130 रन ही बना सका।

शिवम मिश्रा (46) व अनुभव (16) ही टिक कर खेल सके। सीएसआईआर से कपिल शर्मा को चार व कमल श्रीवास्तव को दो विकेट मिले।

दूसरे मैच में एफसीआई एवेंजर्स ने जल निगम को 87 रन से हराया। एफसीआई एवेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 181 रन बनाए। नित्यांजय सिंह ने 43, नितेश कुमार ने नाबाद 47 व लक्ष्मीकांत सिंह ने 33 रन जोड़े।

ये भी पढ़ें : इंटर ऑफिस क्रिकेट में पीएनबी व मैगनम बैंकर्स को पूरे अंक

जल निगम से शशि सिंह ने तीन व नितिन राठी ने दो विकेट चटकाए। जवाब में जल निगम 15.4 ओवर में 94 रन ही बना सका।

एमएस हक (22), शशि सिंह (13) व मुनीश अली (14) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके। एफसीआई एवेंजर्स से अमर नाथ यादव, मैन ऑफ द मैच प्रभात त्रिपाठी व प्रतीक कुमार सिंह को तीन-तीन विकेट मिले।

तीसरे मैच में इन्कम टैक्स ने रूरल डेवलपमेंट को 80 रन से हराया। इन्कम टैक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 195 रन बनाए। रतन दीप (55) के अर्धशतक के बाद आदिल हसन (37) व हिमांशु सिंह (31) ही टिक कर खेल सके।

जवाब में रूरल डेवलपमेंट आठ विकेट पर 115 रन ही बना सका। अभय उपाध्याय ने 41, अनुज ने 20 व ललित ने 16 रन बनाए लेकिन टीम के जीत नहीं दिला सके। इन्कम टैक्स से मैन ऑफ द मैच बृजेश व तेज नारायण ने तीन-तीन विकेट साझा किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here