लखनऊ। एके एवेंजर्स ने प्रथम अनीशा खातून स्मारक बालिका क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब फाइनल में सीएसडी सहारा को आठ विकेट से हराकर जीता। एनआर स्टेडियम पर सीएसडी सहारा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 99 रन का स्कोर बनाया।
टीम से शिवप्रिया पाण्डेय व प्रियांशी यादव (21-21 रन), प्रियांशी पाण्डेय (15) व तनु सिंह (13) ने उम्दा पारियां खेली। एके एवेंजर्स से संध्या छेत्री ने तीन व काजल टमटा ने एक विकेट हासिल किए। जवाब में एके एवेंजर्स ने लक्ष्य का पीछा करते हए 18 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 100 रन बनाकर मैच जीत लिया।
ये भी पढ़े : सीएसडी सहारा और एके एवेंजर्स को जीत से पूरे अंक
शोभा देवी ने 42 गेंदों पर 7 चौके से 47 रन और प्लेयर ऑफ द मैच आरजू सिंह ने 27 गेंदों पर 4 चौके से 37 रन बनाकर टीम की झोली में जीत डाल दी।
सीएसडी सहारा से शिल्पी यादव व शिवप्रिया पाण्डेय को एक-एक विकेट मिले। समापन समारोह में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ के निदेशक केएम खान, अंसार अली, ए.खान, कीर्ति मिश्रा और मिसेज प्रियंका शैली ने पुरस्कार वितरित किए।
विशेष पुरस्कार :-
- सर्वश्रेष्ठ बैटर : शिवप्रिया पाण्डेय (सीएसडी सहारा)
- सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज : संध्या छेत्री (एके एवेंजर्स)
- सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर : खुशी पाल (एके एवेंजर्स)
- प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट : आरजू सिंह (एके एवेंजर्स)
- सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक : अन्वेषा चटर्जी (एके एवेंजर्स)