42वां शिवानी कप संडे स्पेशल ओपन चेस टूर्नामेंट 10 नवंबर को

2
48

लखनऊ। लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में शिवानी पब्लिक स्कूल द्वारा 42वां शिवानी कप स्पेशल ओपन चेस टूर्नामेंट में इस बार कई आईएम भी आकर्षण का केंद्र होंगे।

इसके साथ ही 10 नवंबर 2024 को मानसरोवर योजना शहीद पथ स्थित शिवानी पब्लिक स्कूल में होने वाले टूर्नामेंट में कुल 2,22,222 रुपए की ईनामी राशि दांव पर होगी जो लखनऊ में अब तक सबसे बड़ा पुरस्कार राशि वाला टूर्नामेंट हैं।

लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर दुबे ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कई इटरनेशनल मास्टर भी अपने खेल का कमाल दिखाएंगे।

ये भी पढ़ें : मेधांश सक्सेना सर्वाधिक अंक के साथ ओपन वर्ग में बने विजेता

इसमें आईएम दिनेश शर्मा व आर्यन वार्ष्णेय के अलावा 50 से भी ज्यादा रेटेड खिलाड़ी शामिल है। वहीं एक विदेशी प्रतिभागी दक्षिण अफ्रीका के बोत्सवाना के थूसो मलितस ने भी अपनी इंट्री भेजी है।

इस टूर्नामेंट में ओपन श्रेणी, अनरेटेड, अंडर-16, अंडर-11, सर्वश्रेष्ठ वेटरन (60 वर्ष से अधिक) आयु वर्ग एवं सर्वश्रेष्ठ महिला (18 वर्ष से अधिक) में मुकाबले होंगे। टूर्नामेंट में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी 7 नवंबर, 2024 तक रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नः 9559999158 पर सम्पर्क कर सकते है।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here