100 मी. में शुभी, सर्वशाय, अग्रिमा व गुनीत बने फर्राटा चैंपियन

2
48

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आरडीएसओ कैम्पस द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय खेल ओलम्पियाड ‘स्पर्धा-2024’ के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने ट्रैक एण्ड फील्ड, बैडमिंटन व जूडो-कराटे की प्रतियोगिताओं में खेल प्रतिभा का जमकर प्रदर्शन किया।

इसमें ट्रैक एण्ड फील्ड प्रतियोगिता आरडीएसओ स्टेडियम में, बैडमिंटन आरडीएसओ हॉल में व जूडो व कराटे सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में हो रही हैं।

अंतर्राष्ट्रीय खेल ओलम्पियाड ‘स्पर्धा-2024’ का दूसरे दिन

 

ट्रैक एण्ड फील्ड में 100 मी जूनियर बालिका वर्ग में ग्रीनलैण्ड स्कूल, गाजियाबाद की शुभी और 100 मी जूनियर बालक वर्ग में सीएमएस कानपुर रोड के सर्वशाय सिंह चौहान पहले स्थान पर रहे।

सीनियर वर्ग की 100 मी.दौड़ में बालिकाओं में सीएमएस राजेन्द्र नगर की अग्रिमा भटनागर व बालकों में सेंट मैरी कान्वेन्ट इण्टर कालेज के गुनीत सिंह होरा अव्वल रहे।

सीएमएस आनन्द नगर के हनी सिंह को नियर बालकों की 400 मी एवं 800 मी दौड़ में पहला स्थान मिला। जूनियर बालिका 400 मी रेस में सीएमएस आनंद नगर की तनवीर कौर एवं सीनियर बालिका 400 मी रेस में सीएमएस राजेन्द्र नगर की अग्रिमा भटनागर पहले स्थान पर रही।

जूनियर बालक शाटपुट में अनय पाण्डेय, सीनियर बालक शाटपुट में कुणाल यादव, जूनियर बालिका शाटपुट में यशी लाकड़ा, सीनियर बालिका शाटपुट में सुष्मिता सिंह को पहला स्थान मिला।

बैडमिंटन में जूनियर बालिका एकल में अहाना यादव, जूनियर बालक एकल में हृदयांश सिंह, सीनियर बालक एकल में अरहम व उत्कर्ष प्रकाश, सीनियर बालिका एकल में शिव शक्ति व वारुणी मिश्रा अगले दौर में पहुंचे।

ये भी पढ़ें : अन्तर्राष्ट्रीय खेल ओलम्पियाड ‘स्पर्धा-2024’ की ऐसे हुई शुरुआत

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here