लखनऊ। मो. दानिश के दमदार स्टिक वर्क वर्ग से गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ ने श्री हनुमान कप राज्य स्तरीय प्राइजमनी हॉकी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में यूपी पुलिस को 2-0 से हराकर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।
स्पोर्ट्स कॉलेज की फाइनल में लखनऊ हास्टल से टक्कर होगी जिसने एक अन्य सेमीफाइनल में साई लखनऊ को 4-3 से हराया। गोमतीनगर स्थित मो.शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम पर पहले सेमीफाइनल के पहले क्वार्टर में दोनों ही टीमें गोल नहीं कर सकी।
श्री हनुमान कप राज्य स्तरीय प्राइजमनी हॉकी प्रतियोगिता
दूसरे क्वार्टर में मो.दानिश ने साथी खिलाड़ी के पास को गोल में बदला। चौथे और अंतिम क्वार्टर में स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए मो.दानिश ने दूसरा गोल दागकर टीम को 2-0 से जीत दिला दी।
दूसरे सेमीफाइनल में लखनऊ हास्टल ने साई लखनऊ को 4-3 से मात दी। मैच का पहला गोल साई से प्रशांत शुक्ला ने छठवें मिनट में किया। हालांकि लखनऊ हास्टल से 14 वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर पर सिद्धांत सिंह ने बराबरी का गोल दागा।
ये भी पढ़ें : केवि कैंट ने बालक एवं केवि आइआइएम ने जीती बालिका वर्ग की ट्रॉफी
दूसरे क्वार्टर में भी 18वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर पर सिद्धांत ने टीम के लिए दूसरा गोल किया। जवाब में साई ने आशु मौर्य द्वारा 21वें मिनट में गोल दागकर टीम को बराबरी दिलाई।
तीसरे क्वार्टर में साई लखनऊ से केतन कुशवाहा ने 36वें मिनट में गोल किया। चौथे क्वार्टर में लखनऊ हास्टल से फहद ने 59वें मिनट में गोल करते हुए टीम को 4-2 से बढ़त दिलाई। जवाब में साई से आशू मौर्या ने 59वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर पर गोल किया लेकिन वो सिर्फ हार का अंतर कम कर सके।
[…] ये भी पढ़ें : लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज फाइनल में, लखनऊ ह… […]
[…] ये भी पढ़ें : लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज फाइनल में, लखनऊ ह… […]