प्रदीप कुमार व रुखसार ने जीती ओवरऑल चैंपियनशिप

0
38

लखनऊ। प्रदीप कुमार ने श्री जय नारायण मिश्र पीजी कॉलेज (केकेसी) की 52वीं वार्षिक एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता में बालक वर्ग की ओवरऑल चैंपियनशिप अपने नाम की। कॉलेज मैदान पर आयोजित प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में रुखसार ने बालिका वर्ग में बाजी मारी।

श्री जेएनएमपीजी 52वीं वार्षिक एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता

आज हुई प्रतियोगिता में बालक 100 मी. में रूस्तम कनौजिया पहले, मानस दूसरे व यशदीप शर्मा तीसरे, बालिका 100 मी. में रुखसार पहले,

प्रिया भारती दूसरे व स्वाति तीसरे, बालिका 10,000 मी.दौड़ में अंशु दुबे पहले, आंचल मिश्र दूसरे व वर्तिका पाण्डेय तीसरे, बालक 10,000 मी. दौड़ में विपिन गोस्वामी पहले, प्रदीप यादव दूसरे व मंजीत कुमार तीसरे स्थान पर रहे।

लंबी कूद में बालकों में प्रदीप कुमार व बालिकाओं में रुखसार जबकि जैवलिन थ्रो में बालिकाओं में शिवकाली व बालकों में विशाल पटेल को पहला स्थान मिला।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि चंद्रहास सिंह कुशवाहा (राष्ट्रीय एथलीट) ने पुरस्कार बांटे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अनुशासन एवं कठिन परिश्रम से ही खेल में उत्कृष्टता हासिल की जा सकती है।

ये भी पढ़ें : प्रदीप कुमार और आरती निषाद 800 मी.दौड़ में रहे अव्वल

समापन समारोह की अध्यक्षता वीएन मिश्र,अध्यक्ष, महाविद्यालय प्रबंधन समिति ने की। महाविद्यालय मंत्री प्रबंधक जीसी शुक्ला ने आगामी दिनों में महाविद्यालय में खेलकूद सुविधाओं को और बेहतर बनाने की बात छात्र-छात्राओं से की। प्राचार्य प्रो विनोद चंद्रा ने अतिथियों का स्वागत किया। डॉ अंशुमाली शर्मा ने समारोह के समापन पर सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर संयोजिका प्रो पायल गुप्ता, डॉ अभिषेक कुमार, डा बलवंत सिंह, डॉ आर एस चौहान, डॉ दिवाकर यादव,डॉ डीएम त्रिपाठी सहित महाविद्यालय के अनेक शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here