अल्टीमेट खो-खो में कैपरी ग्लोबल और केएलओ स्पोर्ट्स ने खरीदी फ्रैंचाइजी

0
269
फाइल फोटो : साभार सोशल मीडिया
फाइल फोटो : साभार सोशल मीडिया

नई दिल्ली।  द अल्टीमेट खो खो (यूकेके) ने शुक्रवार को कैपरी ग्लोबल और केएलओ स्पोर्ट्स को क्रमशः राजस्थान और चेन्नई टीमों के मालिकों के रूप में उद्घाटन संस्करण के लिए लीग के परिवार में स्वागत किया। लीग की शुरुआत 2022 में ही होनी है।

केएलओ स्पोर्ट्स के स्वामित्व वाली टीम को चेन्नई क्विक गन्स के रूप में जाना जाएगा कैपरी ग्लोबल के स्वामित्व वाली फ्रैंचाइजी का नाम हालांकि अब तक तय नहीं हुआ है। यह फ्रेंचाइजी राजस्थान बेस्ड है। केएलओ स्पोर्ट्स का मालिकाना हक उत्साही खेल प्रेमी संजय जुपुडी और श्रीनाथ चित्तूरी के पास है।

जो भारत के साथ-साथ विदेशों में निर्माण, ऑटोमोबाइल और आईटी क्षेत्र में सफल व्यावसायिक दिग्गज हैं। अल्टीमेट खो खो ने इससे पहले देश के दो सबसे बड़ी कॉर्पोरेट दिग्गजों में से एक अदाणी ग्रुप और जीएमआर ग्रुप को गुजरात और तेलंगाना फ्रेंचाइजी के मालिकों के रूप में जोड़ने की घोषणा की थी।

डाबर ग्रुप के चेयरमैन अमित बर्मन खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से भारत की पहली फ्रेंचाइजी-आधारित खो-खो लीग को प्रमोट कर रहे हैं। अल्टीमेट खो खो के सीईओ तेनजिंग नियोगी ने कहा, “हम लीग के रोस्टर में केएलओ स्पोर्ट्स और कैपरी ग्लोबल का स्वागत करते हुए रोमांचित हैं।

ये भी पढ़े : अल्टीमेट खो-खो में अब अडाणी और जीएमआर ने भी खरीदी टीमें

इस लीग से इन दो दिग्गजों के जुड़ने से इसकी शोभा बढ़ी है। लीग के साथ पहले से ही कई प्रतिष्ठित कॉर्पोरेट नाम जुड़ चुके हैं। इस लीग के साथ, हम भारत में एक आधुनिक पेशेवर संरचना लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो न केवल खो-खो को अगले स्तर पर ले जाएगा, बल्कि प्रशंसकों के लिए मनोरंजन का बेहतरीन साधन भी बनेगा। ”

प्रौद्योगिकी क्षेत्र में अपनी जड़ें जमा चुके केएलओ स्पोर्ट्स ने अपने अनुभव का उपयोग करके इस स्वदेशी खेल को घर-घर तक ले जाने के लिए निवेश करने की भी योजना बनाई है।

केएलओ स्पोर्ट्स के सह-मालिक और क्वेंटेली के संस्थापक श्री संजय जुपुडी ने कहा, “हमारा लक्ष्य खो-खो को भारत में मुख्यधारा का खेल बनने में मदद करना है। हम जानते हैं कि फ्रैंचाइज़ी में बहुत बड़ी क्षमता है, और यह एक भूले-बिसरे खेल को हर घर में वापस ला सकती है।

अल्टीमेट खो खो के साथ अपनी साझेदारी पर कैपरी ग्लोबल के प्रबंध निदेशक  राजेश शर्मा ने कहा, “हम ओवरआल स्पोर्ट्स इको-सिस्टम का हिस्सा बनना चाहते हैं, जो घरेलू खेलों को बढ़ावा देता है और भारत को एक अग्रणी खेल राष्ट्र बनाने की यात्रा में एक इनेबलर की भूमिका निभाता है।

बताते चले कि अल्टीमेट खो खो ने सोनी नेटवर्क इंडिया (एसपीएनआई) को एक विशेष बहु-वर्षीय अनुबंध के साथ अपना प्रसारण भागीदार बनाया है। सोनी नेटवर्क इंडिया अपने विभिन्न खेल चैनलों और ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर अंग्रेजी के साथ-साथ अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में लीग के रोमांच को प्रसारित करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here