इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने जीती इकाना मीडिया कप की ट्रॉफी

0
56

लखनऊ। बढ़िया गेंदबाजी, उम्दा बल्लेबाजी और चुस्त क्षेत्ररक्षण के सहारे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने इकाना मीडिया टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया है।

उसने खिताबी दौर में टाइम्स ऑफ इण्डिया को आठ विकेट से हराया। टाइम्स ऑफ इण्डिया पिछले वर्ष भी उपविजेता थी। इकाना स्पोर्ट्स सिटी के वरिष्ठ प्रबंध निदेशक उदय सिन्हा, खेल निदेशक आरपी सिंह समेत कई हस्तियों ने पुरस्कार वितरण किया।

फाइनल में टाइम्स ऑफ इण्डिया के खिलाफ आठ विकेट से दर्ज की जीत

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में रविवार को खेले गए फाइनल में टाइम्स ऑफ इण्डिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का आमना सामना हुआ। पहले बल्लेबाजडी कर टाइम्स ऑफ इण्डिया ने 20 ओवरों में आठ विकेट पर 103 रन बनाए। टाइम्स ऑफ इण्डिया के कप्तान राजीव श्रीवास्तव ही क्रीज पर टिक सके। उन्होंने एक छोर पर टिक कर नाबाद 40 रनों की पारी खेली।

ये भी पढ़ें : अमर उजाला पर जीत के साथ टाइम्स ऑफ इंडिया फाइनल में

अब्बास रिजवी (9), ऋषि सिंह सेंगर ( 12), इश्तियाक (16), विवेक चौहान (8), अनीस ओबराय (0), प्रेम मिश्रा (7) रन बनाकर आउट हुए। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के फहीम ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए 13 रन देकर तीन विकेट लिए। मयूर शुक्ला ने दो, दीपक तनेजा और तरुण सिंह ने एक-एक विकेट लिए।

जवाबी पारी खेलने उतरी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने 15.2 ओवरों में ही दो विकेट खोकर 107 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। मार्तण्ड 35 रन बनाकर नाबाद रहे। सतीश ने 32 रन बनाए। मयूर शुक्ल 22 रन पर अवजित रहे। टाइम्स ऑफ इण्डिया के इश्तियाक और प्रेम मिश्रा ने एक-एक विकेट लिए। फहीम मैन ऑफ द मैच रहे।

मयूर बने प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट

पूरी प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के मयूर शुक्ला मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने। उन्होंने पूरी प्रतियोगिता में 130 रन बनाए और 10 विकेट लिए।

वहीं अमर उजाला के राजीव आनंद 152 रन बनाकर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और दस विकेट लेने वाले मयूर शुक्ला सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बने। समापन समारोह में इण्डियन आइडल फेम गायक कुलदीप सिंह चौहान ने अपने सुरों से समा बांध दिया। वहीं ताइक्वाण्डों और सीबीगुप्ता डिग्री कॉलेज के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया।

प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण इकाना स्पोर्ट्स सिटी के वरिष्ठ प्रबंध निदेशक उदय सिन्हा, खेल निदेशक डा. आरपी सिंह, सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल, जीडी गोयनका स्कूल के चेयरमैन सर्वेश गोयल, सिंध यूथ काउंसिल के राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र कुमार खत्री,

अदा के प्रोपराइटर विनोद पंजाबी, उत्तर प्रदेश जूडो एसोसिएशन के महासचिव मुनव्वर अंजार, सीबी गुप्ता डिग्री कॉलेज की प्राचार्या डा. सुधा बाजपेई,क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी, लखनऊ ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव डा.आनन्द किशोर पाण्डेय व लखनऊ सुपर जायंट्स के चंद्र प्रकाश समेत कई हस्तियां मौजूद रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here