पठान के शाहरुख-सलमान वाले सीन पर आमिर खान ने कही ये बात

1
60
साभार : गूगल

2023 में शाहरुख की पठान आई थी. फिल्म में सलमान ने कैमियो किया था. इसमें टाइगर बने अविनाश सिंह राठौर का किरदार पठान की मदद करने आया था.

मूवी खत्म होने के बाद सलमान और शाहरुख एक पोस्ट क्रेडिट सीन में साथ दिखे थे. पठान के उस पोस्ट क्रेडिट सीन पर आमिर का रिएक्शन आया है. एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने पठान देखी नहीं है,  इंस्टाग्राम पर उसका पोस्ट क्रेडिट सीन देखा है.

हाल ही में आमिर खान और किरण राव ने इंटरव्यू दिया. इस दौरान होस्ट अनुपमा चोपड़ा ने आमिर से पठान की बात छेड़ी. उन्होंने मूवी के एंड सीन की बात की, इस पर आमिर ने कहा, “मुझे वो सीन बहुत ही फनी लगा.”

पठान के उस सीन में पठान और टाइगर बैठकर ये बात करते हैं कि उनकी जगह कौन लेगा. कुछ देर बाद पठान बोलते है, “हमें ही करना पड़ेगा भाई…देश का सवाल है. बच्चों पर नहीं छोड़ सकते.”

इस सीन पर बात करते हुए एक्टर ने मजाक में कहा, “मुझे लगता है कि सभी यंग एक्टर्स शाहरुख और सलमान से नाराज हुए होंगे, शाहरुख और सलमान से ज्यादा नाराज़ नहीं हुआ जा सकता है. क्या कर सकते हैं?”

किरण राव ने कहा कि यंग स्टार्स ने इस सीन को एन्जॉय किया होगा. पठान का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया था. इसे आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया. ये वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की चौथी फिल्म थी. फिल्म में शाहरुख, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा ने काम किया था.

आमिर को लाल सिंह चड्ढा में देखा गया था. इसमें करीना कपूर, मोना सिंह और नागा चैतन्य भी थे. इसे अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया था. ये फिल्म टॉम हैंक्स की 1994 में आई फिल्म फॉरेस्ट गंप की रीमेक है.

बातचीत में आमिर ने अपनी आने वाली सितारे ज़मीन पर भी बात की. उन्होंने कहा कि इस फिल्म की थीम 2007 में आई तारे ज़मीन पर आधारित है. ये फिल्म दर्शकों को हंसाएगी.

ये भी पढ़े : स्पोर्ट्स आउटफिट में शरवरी वाघ ने दिखाया फिटनेस का जलवा

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here