अमर कौशिक निर्देशित फिल्म महावतार में विक्की कौशल चिरंजीवी परशुराम भगवान की भूमिका में होंगे। फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें विक्की के लुक की काफी तारीफ हो रही है।
फिल्म महावतार योद्धा चिरंजीवी परशुराम की कहानी है। फिल्म में विक्की कौशल भगवान परशुराम की भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक करेंगे। फिल्म के पोस्टर और टीजर के साथ निर्देशक-निर्माता ने फिल्म महावतार की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है।
मैडॉक फिल्म्स ने फिल्म महावतार का पहला लुक जारी किया है, जिसे विक्की की फिल्मों में अब तक का सबसे धांसू और जबरदस्त लुक बोला जा रहा है।
इस लुक को शेयर करते हुए मैडॉक फिल्म्स ने लिखा, ”दिनेश विजन धर्म के शाश्वत योद्धा की कहानी को जीवंत करेंगे। आगे लिखा, ”अमर कौशिक द्वारा निर्देशित #महावतार में विक्की कौशल ने चिरंजीवी परशुराम की भूमिका निभाई है। यह फिल्म सिनेमाघरों में क्रिसमस के मौके पर साल 2026 को रिलीज होगी।
Dinesh Vijan brings to life the story of the eternal warrior of dharma!
Vicky Kaushal stars as Chiranjeevi Parashurama in #Mahavatar, directed by Amar Kaushik.Coming to cinemas – Christmas 2026! pic.twitter.com/H1PcAQPGry
— Maddockfilms (@MaddockFilms) November 13, 2024
इस फिल्म में विक्की के लुक की बात करें तो उनका लुक काफी शानदार और जबरदस्त है। विक्की ने हाथ में परशु अस्त्र लिया हुआ है और उनके बाल खुले हुए हैं। एक योद्धा के रूप में विक्की का यह शानदार लुक प्रशंसकों को काफी पसंद आ रहा है।
परशुराम : महाभारत व विष्णुपुराण के अनुसार परशुराम का मूल नाम राम था किन्तु जब भगवान शिव ने उन्हें अपना परशु नामक अस्त्र प्रदान किया तभी से उनका नाम परशुराम हो गया।
ये भी पढ़े : बेबी जॉन में सलमान के कैमियो पर वरुण बोले : दर्शकों को रगों में एड्रनेलिन दौड़ा देगा